Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: फर्म के मैनेजर की सड़क हादसे में मौत, बुलेट से काम पर जाते समय हुआ हादसा

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 03:07 PM (IST)

    मुरादाबाद में सिविल लाइंस क्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी सौरभ चौधरी की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। वह बुलेट बाइक से फर्म जा रहे थे तभी कांठ रोड पर एसपी सिटी कार्यालय के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Moradabad News: फर्म के मैनेजर की सड़क हादसे में मौत।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सीएल गुप्ता हैंडीक्राफ्ट फर्म में जा रहे मैनेजर सौरभ चौधरी की तेज बरसात के दौरान कांठ रोड स्थित पीएसी के आईजी कार्यालय के सामने बाइक का संतुलन बिगड़ गया और रेलिंग से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पत्थर की रेलिंग टूट गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर के बाद मैनेजर के सिर से हेलमेट उतर गया। इससे मैनेजर के सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

    रामगंगा विहार स्थित आकाश ग्रीन्स निवासी सौरभ चौधरी सीएल गुप्ता हैंडीक्राफ्ट फर्म में मैनेजर थे। रोजाना की तरह वह सोमवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक से फर्म में जा रहे थे। 

    जैसे ही वह कांठ रोड स्थित पीएसी के आईजी के कार्यालय के सामने पहुंचे तो तेज बरसात होने के चलते बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सड़क किनारे लगाई स्मार्ट सिटी की रेलिंग को तोड़ते हुए अंदर घुस गई। 

    सौरभ चौधरी ने हेलमेट लगा रखा था। हादसे में उनके सिर से हेलमेट भी उतर गया। टक्कर इतनी तेजी थी कि हेलमेट कई जगह से टूट गया। राहगीरों ने जब उन्हें पड़े हुए देखा तो ई-रिक्शा के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया, डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी के बाद पुलिस पहुंच गई। 

    प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तेज बरसात के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया था। इसके चलते बाइक रेलिंग में घुस गई। अभी तक शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।