Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद पुलिस ने स्मैक और गांजे के साथ 11 तस्करों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 01:34 PM (IST)

    Moradabad Police arrested smugglers जिले के तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्मैक और चरस बेचने वाले 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में तीन महिलाएं हैं। आरोपितों के पास से करीब साढ़े छह लाख रुपये की स्मैक चरस गांजा बरामद किया गया।

    Hero Image
    कटघर, मूढ़ापांड़े और मुगलपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़े तस्कर।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Police arrested smugglers : जिले के तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्मैक और चरस बेचने वाले 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में तीन महिलाएं हैं। आरोपितों के पास से करीब साढ़े छह लाख रुपये कीमत की स्मैक, चरस, गांजा बरामद किया गया।एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चल रहा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में एसओजी टीम के साथ मिलकर मुगलपुरा थाना पुलिस के साथ जामा मस्जिद पार्क के पास से रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के बजरिया खानसामा निवासी अंजुम के साथ ही मुगलपुरा के घोसी वाली गली निवासी दानिश को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपितों के पास से 65 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपित अंजुम नशे के कारोबार का सरगना है। वह बरेली और रामपुर से स्मैक और चरस लेकर मुगलपुरा, कटघर और मुगलपुरा में नशे का सामान पहुंचाता था।

    आरोपितों से पूछताछ के बाद मुगलपुरा, कटघर और मूंढापांडे थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके वारसीनगर गली नंबर तीन निवासी रेशमा, बरवालान निवासी सलमा, बरवालान चामुंडा मंदिर निवासी मुहम्मद अनवर, लाल स्कूल निवासी अदनान खां को गिरफ्तार किया। कटघर पुलिस ने पीतलनगरी निवासी आशू और सूरजनगर फल मंडी निवासी मनोज, जबकि मूंढापांडे पुलिस ने दलतपुर में एक घर में छापेमारी की। पुलिस ने यहां से मंजूर अली, उसकी पत्नी शबाना, वकील, गोविंदपुर निवासी महमूद और दलतपुर किसनपुर निवासी तुफैल को गिरफ्तार किया।

    आरोपितों के पास से 523 ग्राम चरस,153 ग्राम स्मैक और तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपितों के साथ आठ मोबाइल फोन के साथ ही 20 हजार 650 रुपये मिले। एसपी सिटी ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सीओ कटघर मनीष कुमार,मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार के साथ अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।