Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बाइकों को रौंदते हुए खाई में पलटी रोडवेज बस, एक की मौत, 20 लोग घायल

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 11:03 AM (IST)

    मुरादाबाद में एक रोडवेज बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि दुर्घटना का कारण बस की तेज़ रफ़्तार थी। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    दुर्घटना के बाद खाई में पलटी बस

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कुंदरकी क्षेत्र में दो बाइकों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई रोडवेज बस हाईवे किनारे खाई में जाकर पलट गई। इससे बाइक सवार कमल निवासी सिहाली लद्दा बिलारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार चार लोग समेत 20 घायल हो गए। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुहेलखंड डिपो की रोडवेज बस बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मुरादाबाद की तरफ आ रही थी। जैसे ही रोडवेज बस मुरादाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे के गांव जलालपुर मोड़ पर पहुंची तो आगे चल रही दो बाइक आपस में टकरा गई। बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और दोनों बाइकों में टक्कर मारने के बाद खाई में जाकर पलट गई।

    इससे एक बाइक पर सवार कमल की मौत हो गई। जबकि उसका भाई विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों मुरादाबाद एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। वह पेट्रोल पंप पर काम करने के लिए आ रहे थे।

    दूसरी बाइक पर सवार उस्मान निवासी सैफनी रामपुर, देशपाल और बाबू निवासी नौसेना स्योडारा बिलारी घायल हो गए। यह तीनों डींगरपुर बाइक से किसी काम के लिए जा रहे थे। बता दें कि बस में सवार 16 यात्रियों को भी चोट आई है। पुलिस ने रोडवेज बस में फंसे घायल लोगों को बाहर निकाला है।