Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 11 गांवों की जमीन पर बसेगी मेगा टाउनशिप, अब तक खरीदी गई 60 हेक्टेयर जमीन

    Updated: Thu, 30 Oct 2025 02:45 PM (IST)

    मुरादाबाद में शिवालिक टाउनशिप के लिए भूमि अधिग्रहण तेजी से चल रहा है। एमडीए ने 250 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है और पहले चरण को जल्द लॉन्च करने की तैयारी है। यह टाउनशिप 1250 हेक्टेयर में फैलेगी, जिसके लिए एमडीए को 200 करोड़ रुपये मिले हैं। दो दिनों में 55 बीघा जमीन खरीदी गई है और इस महीने 700 बीघा खरीदने की योजना है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। शिवालिक टाउनशिप के लिए जमीन खरीदने और कब्जा करने की कार्रवाई तेजी से होने लगी है। बुधवार को एमडीए की टीम ने 250 बीघा जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा ले लिया। बुलडोजर के माध्यम से जमीन को समतल कराया। उम्मीद है कि शिवालिक टाउनशिप का पहला फेस इसी वित्तीय वर्ष में लांच हो सकता है। पहले फेस की जमीन खरीदने का काम पूरा होने के बाद ही शासन ने एमडीए को 200 करोड़ रुपये और मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) दिल्ली रोड के ग्यारह गांवों की जमीन पर मेगा शिवालिक टाउनशिप बसाने जा रहा है। यह टाउनशिप 1250 हेक्टेयर में बसाई जानी है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के तहत एमडीए को 200 करोड़ रुपये जमीन खरीदने के लिए दिए हैं। इस धनराशि से एमडीए पहले चरण में तीन गांवों की जमीन खरीद रहा है।

    इस टाउनशिप के लिए करीब हेक्टेयर जमीन एमडीए खरीद चुका है। बुधवार को प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने ग्राम रसूलपुर सुनवाती पहुंचकर 250 बीघा भूमि पर कब्जा प्राप्त किया। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि भूमि किसानों द्वारा आपसी सहमति और समझौते के आधार पर क्रय की गई है। एमटीए की टीम ट्रैक्टर चलाकर भूमि का भौतिक कब्जा प्राप्त कर रही है। मौके पर राजस्व व पुलिस अमले की उपस्थिति में यह कार्रवाई हो रही है।

    उन्होंने बताया कि यह भूमि नियोजित विकास कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस जमीन से भविष्य की योजनाओं को गति मिलेगी। अवैध कब्जों और अनधिकृत विकास पर भी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अधिसूचित क्षेत्रों में अवैध निर्माण और कब्जों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा।

    एमडीए ने दो दिन में खरीदी 55 बीघा जमीन

     

    मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित क्षेत्रों में सुव्यवस्थित एवं योजनाबद्ध विकास करने के लिए भूमि क्रय की प्रक्रिया जारी है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि पहले चरण में शिवालिक टाउनशिप के लिए डिडौरी- डिडौरा और रसूलपुर सुनवाती गांव के लिए जमीन खरीदी जा रही है। एमडीए की टीम ने मात्र दो दिनों की अवधि में लगभग 55 बीघा जमीन खरीद ली है। बुधवार को ही 50 बीघा जमीन का बैनामा कराया गया है। इसी माह में लगभग 700 बीघा भूमि क्रय किए जाने की योजना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीमें लगी हुई हैं।