जिस युवती को 17 दिन से तलाश रही थी पुलिस वह प्रेमी के साथ पहुंची थाने, कहा-मैंने विवाह कर लिया है
19 सितंबर को मायापुरी मुहल्ले से एक युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। आसपास में काफी तलाश करने पर कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। स्वजन व ...और पढ़ें

मुरादाबाद, संवाद सहयोगी। साहब, मैंने अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह कर लिया है। इसलिए अब मुझे सुरक्षा चाहिए। कुछ ऐसे ही शब्दों के साथ एक युवती ने अमरोहा जिले के गजरौला थाने में पुलिस के सामने अपनी बात रखी। जब पुलिस ने युवती के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि यह वही है। जिसकी तलाश में 17 दिन से पुलिस व स्वजन भटकते घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने युवती के बयान दर्ज किए।
बता दें कि 19 सितंबर को मायापुरी मुहल्ले से एक युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। आसपास में काफी तलाश करने पर कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। स्वजन व पुलिस उसकी तलाश में जुटे थे। लेकिन, युवती स्वयं थाने पहुंच गई। एक दंपती उसके साथ थे। उसने प्रभारी निरीक्षक के समक्ष पेश होकर कोर्ट मैरिज करने की बात कही और सुरक्षा की गुहार लगाई है। इसके बाद कस्बा प्रभारी कमल सिंह ने युवती के बयान दर्ज किए। कस्बा प्रभारी ने बताया कि युवती 19 सितंबर को युवती के फरार होने की शिकायत मिली थी। युवती स्वयं थाने में पहुंची और प्रेम विवाह करने की सूचना दी।
बुखार से पीड़ित महिला ने तोड़ा दम : हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी महिला की बुखार से मौत हो गई। गांव निवासी प्रकाश सिंह की पत्नी राजकली को पिछले चार दिन से बुखार आ रहा था। स्वजन ने पहले गांव तथा फिर हसनपुर निजी अस्पताल में इलाज कराया लेकिन, हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। शाम के समय स्वजन उसे मेरठ ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में मौत हो गई। मृतका ने अपने पीछे चार बेटे व एक बेटी को छोड़ा है। गमगीन माहौल में बगैर किसी कानूनी कार्रवाई किए अंतिम संस्कार कर दिया है।
यह भी पढ़ेें :-
Navratri 2021 Kalash Sthapana : आज से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ, इस शुभ मुहूर्त पर करें कलश स्थापना
Lakhimpur Kheri Violence Case : सचिन पायलट को मुरादाबाद में पुलिस ने रोका, छह घंटे बाद दिल्ली वापस
Fire in Roadways Bus : राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती रोडवेज बस में लगी आग, एक यात्री जिंदा जला
Todays Horoscope 07 October 2021 : इन पांच राशि के लोगों को आज होगा लाभ, यहां पढ़ें आज का राशिफल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।