Updated: Wed, 13 Aug 2025 06:17 PM (IST)
मुरादाबाद बिलारी के सपा विधायक हाजी फहीम इरफान ने जल जीवन मिशन में खामियों का मुद्दा उठाया जिस पर जलशक्ति मंत्री ने बीवी की कसम खाने को कहा। इससे सदन में हंगामा हो गया। विधायक ने जांच की मांग की और गलत साबित होने पर इस्तीफे की पेशकश की। यह मामला सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। विधानसभा का मंगलवार का सत्र उस समय गर्मा गया, जब बिलारी से सपा विधायक हाजी फहीम इरफान ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजना की बदतर स्थिति पर सवाल उठाया। आरोप था कि कई गांवों में अधूरे काम, गिरती टंकियां और पानी की सप्लाई न होने से लोग परेशान हैं। पानी नहीं मिल रहा है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस पर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को चुनौती देते हुए बोले बीवी की कसम खाइए कि आपके गांव में पानी नहीं आ रहा है। मंत्री के इस बयान से सदन में शोरगुल मच गया और मामला इंटरनेट मीडिया तक पहुंच गया, जहां ‘बीवी की कसम’ वाला बयान सियासी तकरार का नया मुद्दा बन गया।
दरअसल, सपा विधायक फहीम इरफान ने आरोप लगाया कि जल-जीवन मिशन के तहत प्रदेश के कई गांवों में काम अधूरा पड़ा है। एक लाख 93 हजार 500 किमी सड़कों को पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदा गया था। जल जीवन मिशन के ठेकेदारों ने अधिकतर गांवों की सड़कों को ठीक नहीं कराया है।
जबकि एक लाख 90 हजार किलोमीटर सड़कों को सही कराने का दावा किया जा रहा है। यह दावा झूठा है। मंत्री जी के दिए गए आंकड़े जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते।
इस आरोप पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पक्ष रखा। बावजूद विधायक के आरोप पर अडिग रहने पर कहा कि अपनी बीवी की कसम खा लें कि आपके गांव में पानी नहीं आ रहा है। यह सुनते ही सदन में हलचल मच गई।
फहीम इरफान ने जवाब में कहा मंत्री जी, यह केवल मेरे गांव का मामला नहीं है। आप पश्चिमी यूपी का कोई भी जिला चुन लें, वहां आपको सड़कें ठीक नहीं मिलेंगी। पानी भी बहुत से गांवों में नहीं आ रहा है। मैं सिर्फ अपने गांव की बात नहीं कर रहा है। जांच करा लें, सारी हकीकत सामने आ जाएगी।
मेरा आरोप झूठा निकले तो बीवी की कसम छोड़ों, विधानसभा से ही इस्तीफा दे दूंगा। मंत्री और विधायक की नोकझोंक खत्म होते-होते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। एक्स व फेसबुक पर यूजर्स ने मंत्री के ‘बीवी की कसम’ वाले बयान पर खूब मजे लिए।
एक यूजर ने लिखा कि क्या अब विधानसभा में सवाल पूछने के लिए भी विधायक को अपनी बीवी की कसम खानी पड़ेगी? तो दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा मंत्री जी फिर खुद किसकी कसम खाकर जवाब देंगे?
जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में पेयजल योजनाएं बनाई जा रही हैं, वहां की सड़कों को पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदकर छोड़ दिया है। इससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। सरकार ने कंपनियों और ठेकेदारों को छूट दे रखी है। विधानसभा में सवाल करने पर जलशक्ति मंत्री ने विधानसभा में सवाल को घुमाने का प्रयास किया। बीवी की कसम खाने की बात करने लगे। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले में कमेटी बनाकर जांच कराने का भरोसा दिलाया है।
फहीम इरफान, विधायक, बिलारी
यह भी पढ़ें- UP Monsoon Session: विधानसभा में पेश हुआ श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक, क्या होंगे बदलाव?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।