Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deh Vyapar: घरों में ही चल रहा था देह व्‍यापार, ट्रेन में म‍िली 3 लड़कियों को साथ लेकर गई पुल‍िस... उड़ गए होश

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 10:18 PM (IST)

    मुरादाबाद में जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में मिली तीन लड़कियों के देह व्यापार मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच टीमों के साथ छापेमारी की। पुलिस ने लड़कियों को बंधक बनाकर रखने वाले घरों पर दबिश दी और एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

    Hero Image
    घरों में ही चल रहा था देह व्‍यापार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में मिली तीन लड़कियों के देह व्यापार के मामले का राजफाश होने के बाद गुरुवार को पुलिस की पांच टीमों ने छापेमारी शुरू कर दी। तीनों लड़कियों को साथ लेकर पुलिस ने उन घरों में दबिश दी, जहां उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था। यहां से पुलिस ने महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर इनके चंगुल से एक और लकड़ी को बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) के अध्यक्ष अमित कौशल के शिकायती पत्र पर मझोला पुलिस ने सचिन, पिंकी, मुकेश ठाकुर और अवनीश के खिलाफ प्राथमिकी लिखी है। सभी लड़कियों को अलग-अलग घर में रखा गया था। लड़कियों की बेचने की भी तैयारी चल रही थी। कई और लड़कियों के बंधक होने की आशंका है।

    मधुबनी (बिहार) की एक किशोरी तीन माह पहले घर से नाराज होकर निकली थी। इसी तरह बस्ती की युवती भी दो माह पहले नाराज होकर घर से निकली और मुरादाबाद पहुंच गई। अमरोहा की किशोरी एक साल से मुरादाबाद में ही है। तीनों ने सीडब्ल्यूसी को दिये बयानों में बताया कि उन्हें अलग-अलग दिन यहां लाया गया था। सोमवार की रात किसी तरह वहां से भागकर ट्रेन से सहारनपुर पहुंची। सहारनपुर से वे जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस में सवार हुईं। गाजियाबाद में टीटीई जितेंद्र सिंह ने टिकट चेक किया और जब उन्हें टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने जानकारी ली। तीनों ने देह व्यापार का मामला बताया। मुरादाबाद पहुंचने पर जीआरपी पुलिस को बुलाया गया।

    बिहार की किशोरी ने बताया कि उसे सचिन नाम के युवक ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम दिलाने के बहाने मुरादाबाद लाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे पिंकी के घर ले जाया गया, जहां सचिन के अलावा विजय ठाकुर और अवनीश ने दुष्कर्म किया। बस्ती निवासी युवती को विजय ठाकुर ने बंधक बना रखा था। घटना के राजफाश के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कई घरों में छापेमारी की।

    पुल‍िस दे रही ठ‍िकानों पर दब‍िश

    एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस की टीमें आरोपितों गिरफ्तारी के लिए लगा दी गई है। संबंधित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Deh Vyapar: मुरादाबाद से द‍िल्‍ली तक फैला देह व्‍यापार का जाल, सरगना है सच‍िन; पहली रात हर लड़की को...