Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीता रसोई ट्रस्ट की राम कथा में शिव-पार्वती विवाह की झांकी ने मोहा सबका मन

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    मुरादाबाद में सीता रसोई ट्रस्ट ने राम कथा का आयोजन किया जिसमें रामचरित मानस और शिव-पार्वती विवाह का वर्णन हुआ। वहीं लोहागढ़ के जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व मनाया गया जहाँ भगवान का अभिषेक हुआ और भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। बता दें कि चंद्रग्रहण के कारण कथा का वाचन सुबह 10 बजे से किया गया।

    Hero Image
    शिव-पार्वती विवाह की झांकी ने मोहा मन। जागरण

    जागरण संवाददाता,मुरादाबाद । सर्वप्रयास सीता रसोई ट्रस्ट के तत्वावधान में बुद्धि विहार स्थित च्वाइस बैंक्वेट हाल में रविवार को नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ हुआ। चंद्रग्रहण के कारण कथा का वाचन सुबह 10 बजे से किया गया। कथा व्यास व्योम त्रिपाठी ने रामचरित मानस की महिमा और शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान विवाह की सजीव झांकी निकाली गई, जिसे देखकर श्रद्धालु भावुक हो उठे और झांकी के समक्ष आशीर्वाद लेने की होड़ लग गई।  सुबह सात बजे हुए पूजन में मुख्य यजमान सुनील–शालिनी शर्मा, संजीव–जूही शर्मा और पुनीत–नीतू अग्रवाल परिवार रहे। कथा के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

    भजनों और प्रवचनों से गूंजा मंदिर परिसर

    लोहागढ़ स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को पर्यूषण पर्व के दसवें दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के अवसर पर भगवान का स्वर्ण कलश से मस्तकाभिषेक और शांतिधारा की गई। बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया। जयपुर से आए दीपांशु शास्त्री ने विधिवत अभिषेक और प्रवचन कर पर्यूषण पर्व का महत्व बताया।

    भोपाल के शोभित जैन ने भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने नृत्य और भक्ति के माध्यम से प्रभु चरणों में समर्पण किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में धर्मचक्र प्रतियोगिता और प्रश्न मंच का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साह से भाग लिया।

    शाम को पंच परमेष्ठी और तीर्थंकरों की संगीतमय आरती संपन्न हुई।अध्यक्ष अनिल जैन और महिला जैन समाज की पदाधिकारी प्रीति जैन व पारुल जैन ने आभार व्यक्त किया।