Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में बिजली विभाग के कर्मचारी का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझी पुलिस

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2022 10:58 AM (IST)

    Rampur Crime News रात में खाना खाकर घर की छत पर सोने गया था युवक। जंगल में कैसे पहुंचा किसी ने हत्या की तो उसकी क्या वजह थी। आत्महत्या के एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    Rampur Crime News : जंगल में पेड़ से लटका मिला शव। Symbolic Photo- Google

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Rampur Crime News : उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जनपद के स्वार में बिजली विभाग के संविदा कर्मी का शव जंगल में पेड़ से रस्सी से लटका मिला है। सूचना पर स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। युवक की हत्या (Murder) की गई या उसने आत्महत्या (Suicide) की है, इसकी जानकारी करने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र के गांव मिलकताज खां का मझरा निवासी किसान खूबकरन सैनी के 24 वर्षीय पुत्र विशाल सैनी बिजली विभाग में संविदा कर्मी थे। मंगलवार की शाम को वह खाना खाकर छत पर सोने चले गए। सुबह काफी देर तक नीचे नही आने पर स्वजन देखने लिए छत पर गए लेकिन वह मौजूद नहीं मिलने पर स्वजन घबरा गए।

    स्वजन घबराहट में इधर उधर तालाश करने में जुट गए। इस दौरान पड़ोस के ही खेत में पेड़ से शव लटने की सूचना मिली। स्वजन मौके पर पहुंच गए और शव की विशाल के रुप में शिनाख्त की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

    पुलिस स्वजनों से घटना की जानकारी करने में लगी है। फिलहाल संविदा कर्मी की मृत्यु की जांच की जा रही है । मामला आत्म हत्या है या कुछ और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। स्वजन ने भी अभी कोई तहरीर पुलिस को नही दी है।

    सैफनी के जंगल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

    सैफनी थाना क्षेत्र में युवक का जंगल में शव मिला है। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। मृतक कासम नगला गांव का 30 वर्षीय प्रवेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कृपाल सिंह था। वह मंगलवार की सुबह पत्नी कुसुम के साथ जिला मुरादाबाद के ग्राम नईया खेड़ा ससुराल गया था।

    रात नौ बजे पुलिस को उसका शव गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला। मृतक के भाई राजेश कुमार ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, सैफनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। शव का पोस्टमार्टम कराने पर ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। इसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।