Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: अन‍ियंत्र‍ित होकर पलटा तेज रफ्तार ऑटो, एक की मौत; तीन घायल

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:39 PM (IST)

    अगवानपुर में कांवड़ पथ पर एक ऑटो के पलटने से मुहल्ला बाइपास निवासी साबिर की मृत्यु हो गई और तीन लोग घायल हो गए। साबिर जो कि कारपेंटर थे मुरादाबाद में मजदूरी करते थे। वह काम पर जाने के लिए निकले थे तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अन‍ियंत्र‍ित होकर पलटा तेज रफ्तार ऑटो, एक की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, अगवानपुर। नगर के कांवड़ पथ पर साईं स्कूल के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। इस दौरान मुहल्ला बाइपास निवासी साबिर की मौत हो गई। इसके अलावा आटो में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। घटना के बाद से ही ऑटो चालक फरार गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साबिर कारपेंटर का कार्य करते थे। परिवार में पत्नी आश्मीन के अलावा चार बच्चे हैं। परिवार के मुताबिक, साबिर मुरादाबाद में एक ठेकेदार के पास मजदूरी पर काम करते थे। वह बुधवार सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकले थे। कांवड़ पथ रोड़ पर स्थित गैस फैक्ट्री के समाने ऑटो पलट गया।

    हादसे में साबिर के सिर में गंभीर चोट लग गई। सिर से ज्यादा खून बहने से हालत बिगड गई। घायल को कांठ रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने हालत देखकर दिल्ली रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान साब‍िर की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने बताया कि ऑटो को कब्जे में ले लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- दूसरी महिला के साथ रह रहे पति को पत्नी ने पकड़कर चप्पलों से पीटा, रस्‍सी से बांध द‍िए हाथ-पैर और फ‍िर...