Moradabad News: सफाई कर रहे दुकानदार को स्कूली बस ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
मुरादाबाद में सिविल लाइन क्षेत्र के आदर्श कालोनी में एक दुखद घटना हुई। गुरुवार सुबह एक स्कूल बस ने दुकान के सामने सफाई कर रहे सोवीर सिंह नामक दुकानदार को कुचल दिया जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद परिवारजनों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सिविल लाइन क्षेत्र के आदर्श कालोनी में गुरुवार सुबह स्कूल बस ने दुकान के सामने सफाई कर रहे दुकानदार को कुचल दिया। इससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिसके बाद स्वजन ने चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझाबुझा के शांत कराके शव पोस्टमार्टम को भेजा।
क्षेत्र के पीएसी के पास स्थिर आदर्श कालोनी निवासी सोवीर सिंह उर्फ पप्पू पान गुटखा की दुकान चलाते थे। परिवार में पत्नी बबिता और एक बेटी पायल है। बताया गया कि गुरुवार सुबह करीब 6:45 बजे सोवीर सिंह दुकान के सामने झाड़ू लगा रहा था।
उसी दौरान सिविल लाइन क्षेत्र स्थित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की बस ने सोवीर सिंह को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद चालक बाद छोड़ कर भाग गया। गुस्साए स्वजन ने मौके पर पहुंच कर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।
वहां सुनवाई होने में देरी हुई तो सभी थाने पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने किसी तरह समझबुझा कर पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। बाद में पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।