Moradabad News: ट्रैक्टर पलटने से दबकर युवा व्यापारी की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम
कुंदरकी के चकफाजलपुर में एक युवा व्यापारी की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दुखद मौत हो गई। वह एक फंसी कार को निकालने जा रहे थे। घटना के बाद गुलहड़ चौराहा और आइटीएम संस्थान शोक में बंद रहे। व्यापारी आसिम बाबू पाशा मुरादाबाद-अलीगढ़ राजमार्ग पर दुर्घटना का शिकार हुए। उनके परिवार में शोक की लहर है।

संवाद सूत्र, कुंदरकी। चकफाजलपुर निवासी युवा व्यापारी की शुक्रवार रात हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। वह फंसी कार को निकालने के लिए ट्रैक्टर ट्राली से गांव के कच्चे रास्ते पर जा रहे थे। जिसके बाद शनिवार को गुलहड़ चौराहे, फिलिंग स्टेशन व पूरा आइटीएम संस्थान बंद रखकर शोक जताया।
चकफाजलपुर गांव निवासी आसिम बाबू पाशा बाइपास पर जीरो प्वांइट के नजदीक सीमेंट-सरिया का कारोबार करते।
शुक्रवार रात्रि 11 बजे गांव से भाई का फोन आने पर फंसी कार को निकलने के लिए मुरादाबाद-अलीगढ़ राजमार्ग पर गांव के कच्चे रास्ते से ट्रैक्टर लेकर ले जा रहे थे।
स्वजन ने अनुसार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर करीब आठ फीट नीचे खेतों में जा पलटा और हादसे के बाद व्यापारी बुरी तरह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।
सूचना मिलने पर आनन-फानन मे स्वजन आसिम को निकलकर निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए लेकिन आसिम की मौत हो गई।
मौत की सूचना से छह भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां सायदा व पिता मोहम्मद इस्लाम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।