Moradabad News: रेलवे पुल पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मृत्यु, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी
मुंडापांडे क्षेत्र के मौलागढ़ में रविवार सुबह एक युवक रझेड़ा पुल पर ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक रेलवे पुल पार कर रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

संसू, मूंढापांडे। क्षेत्र के मौलागढ के पास रविवार सुबह एक युवक रेलवे ट्रैक पर स्थित रझेडा पुल पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को सुबह रझेड़ा रेलवे पुल को पार कर रहा था।
इसी बीच ट्रैक से गुजरी ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद युवक पुल से नीचे पानी में गिर गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवक को पानी से निकलवाया और अस्पताल में भिजवाया, लेकिन जब तक उसकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।