Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत, पीएम मोदी ए‍क सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 09:36 PM (IST)

    मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का नया शेड्यूल जारी किया गया है। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी मंगलवार को छोड़कर। मेरठ से सुबह 635 बजे चल ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जागरण फाइल फोटो

     जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत का नया शेडयूल जारी किया गया है। ट्रेन का सप्ताह में छह दिन संचालन होगा। मंगलवार को नहीं चलेगी। नए शेडयूल में आलम नगर(लखनऊ) का स्टापेज नहीं है।

    पहले शेडयूल में ट्रेन को आलम नगर में भी रुकना था। मेरठ से रवाना होने का समय सुबह 6: 35 बजे ही रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मेरठ से दोपहर 12:30 बजे वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले यह समय दोपहर एक बजे था। एक सितंबर से लखनऊ से ट्रेन का नियमित संचालन होगा। मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया जाएगा। रेलवे ने 27 अगस्त को मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (22490/22489) के संचालन की घोषणा की थी। इसका समय तो जारी किया था, लेकिन नियमित संचालन को लेकर असमंजस था। एक सितंबर को लखनऊ से दोपहर 2:45 पर रवाना होगी।

    इसे भी पढ़ें- बहराइच में पकड़े गए आदमखोर भेड़िया को लाया गया गोरखपुर चिड़ियाघर

    बरेली में शाम 6:02, मुरादाबाद 7:32 और मेरठ रात 10 बजे पहुंचेगी। दो सितंबर को मेरठ से ट्रेन का संचालन होगा। वहां से सुबह 6:35 पर रवाना होगी, मुरादाबाद में सुबह 8:35, बरेली 9:56 और लखनऊ दोपहर 1:35 पहुंचेगी। 31 अगस्त को उद्घाटन के दिन फूलों से सजी ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को 12:30 रवाना करेंगे। 31 अगस्त को ट्रेन दोपहर 2:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी।

    इसके बाद बरेली 3:51 और लखनऊ शाम 7:40 बजे पहुंचेगी। इस अवसर पर ट्रेन का मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत होगा। स्टेशन पर भी सजावट की जाएगी। ट्रेन में सफर करने वालों को फ्री यात्रा पास भी दिए जाएंगे।

    इसे भी पढ़ें-नेपाल के रास्ते चीन भेजा जा रहा भारत का लाल चंदन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

    ट्रेन मेरठ से लखनऊ के बीच 64 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार चलकर सफर सात घंटा 10 मिनट और लखनऊ से मेरठ के बीच 63.29 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सात घंटा 15 मिनट में सफर पूरा करेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन की संचालन और शेड्यूल की सूची प्राप्त हो गई है।