Agniveer rally : दौड़ के समय को लेकर इस बार यह है राहत, 65000 युवाओं में से चयनित होकर मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं 17000
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुक्रवार को शुरू हो गई। पहले दिन शामली और गौतमबुद्धनगर के युवाओं ने दौड़ लगाई। दौड़ में सफल युवाओं का शारीरिक परीक्षण हुआ। शनिवार को बिजनौर जिले की चार तहसीलों के युवा के युवा दौड़ेंगे। इस रैली में अभ्यर्थी 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक हुई लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर पहुंचे हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अग्निवीर बनने के लिए सपना संजोए युवाओं को सेना ने इस बार थोड़ी राहत दी है। पहले के मुकाबले इस बार दौड़ का समय बढ़ाया गया है। 1600 मीटर के चार चक्कर लगाने के लिए छह मिनट 15 सेकेंड का समय मिला है। पहले यह दौड़ साढ़े पांच मिनट में पूरी करनी होती थी। इसके बाद शारीरिक माप-तोल की परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण युवा सेना की वर्दी पहन सकेंगे। शुक्रवार को पहले दिन गौतमबुद्धनगर और शामली के युवाओं ने दमखम दिखाया।
13 जनपदों के 17 हजार युवा दौड़ में शामिल
भारतीय सेना भर्ती बोर्ड मेरठ कार्यालय के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले के अनुसार 13 जनपद के लगभग 17 हजार युवा दौड़ में शामिल होंगे। प्रत्येक चरण में 100 युवकों को दौड़ाया जाएगा। अग्निवीर भर्ती जनरल ड्यूटी, क्लर्क समेत टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर अग्निवीर रखे जाएंगे।
यह मिलेगी छूट
इस बार युवाओं को दौड़ में समय से संबंधित छूट मिलेगी। इसके लिए चार वर्ग तय किए हैं। 1600 मीटर दौड़ पांच मिनट से पहले पूरी करने पर वर्ग ए, पांच मिनट 30 सेकेंड तक पूरी करने में बी, छह मिनट तक पूरी करने पर सी और छह मिनट 15 सेकेंड तक पूरी करने वाले युवाओं को डी श्रेणी में रखा जाएगा। वरीयता के आधार पर लंबी-ऊंची कूद, पुशअप आदि शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा।
मेडिकल और दस्तावेज परीक्षण
सेना अग्निवीर भर्ती के लिए पांच सितंबर तक दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण कार्य होगा करेगी। 13 जिलों से लगभग 65 हजार अभ्यर्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया था, जिनकी लिखित परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक कराई गई। इसमें लगभग 17000 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जो अब दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल होंगे। पांच सितंबर 2025 तक यह कार्य पूर्ण होने के बाद छह, सात और आठ सितंबर को चयनित युवाओं का मेडिकल और शैक्षणिक, एनसीसी सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की जांच होगी।
अग्निवीर भर्ती का शेड्यूल
सामान्य ड्यूटी पद के लिए (जीडी):
तिथि : जनपद
22 अगस्त : गौतमबुद्धनगर, शामली
23 अगस्त : बिजनौर (बिजनौर, नगीना, धामपुर, चांदपुर तहसील)
24 अगस्त : बिजनौर (नजीबाबाद) बागपत
25 अगस्त : सहारनपुर, बुलंदशहर (खुर्जा)
26 अगस्त : बुलंदशहर (सिकंदराबाद, डिबाई, शिकारपुर, अनूपशहर तहसील)
27 अगस्त : बुलंदशहर (सियाना, बुलंदशहर तहसील)
29 अगस्त : अमरोहा, रामपुर
30 अगस्त : मुरादाबाद, गाजियाबाद
31 अगस्त : हापुड, मेरठ (सरधना तहसील)
01 सितंबर : मेरठ (मवाना, मेरठ तहसील)
02 सितंबर : मुजफ्फरनगर
-----
अग्निवीर तकनीकी पद के लिए :
03 सितंबर : अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड, रामपुर, सहारनपुर, शामली
---
अग्निवीर ट्रेडमैन व अग्निवीर तकनीकी :
04 सितंबर : अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली
---
अग्निवीर क्लर्क :
05 सितंबर : अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।