Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी करता है ये शख्स, दफ्तर पर लटका ताला

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:16 PM (IST)

    खतौली में धन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी यासीन पर महिलाओं से ऋण दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। कर्मचारी ने 60 हजार रुपये का ऋण दिलाने का झांसा देकर बीमा और फाइल चार्ज के नाम पर प्रति महिला 2260 रुपये वसूले। कार्यालय बंद मिलने पर महिलाओं ने थाने में हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    ऋण दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी, थाने पहुंचा मामला

    जागरण संवाददाता, खतौली। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पर ऋण दिलाने के नाम पर महिलाओं ने हजारों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को कोतवाली पहुंची महिलाओं ने तहरीर देकर बताया कि धन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी यासीन ने उन्हें 60 हजार रुपये का ऋण दिलाने का झांसा दिया। आरोपित ने बीमा व फाइल चार्ज के नाम पर प्रति महिला 2, 260 रुपये वसूले हैं।

    महिलाएं बुधवार को वहां पहुंची तो दफ्तर बंद मिला। घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने थाने पर हंगामा कर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बताया कि उक्त कंपनी के कर्मचारी ने गांव चलसीना, नया गांव और जानसठ में जाकर महिलाओं को 60 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत कराने का लालच दिया।

    ऋण की मासिक किस्त 3005 रुपये होना बताया। इसके लिए प्रत्येक गांव से 10-10 महिलाओं का समूह बनाया। बीमा शुल्क और फाइल चार्ज के नाम पर 2,260 रुपये लिए हैं। महिलाओं का कहना था कि उन्होंने पूरी राशि जमा कर दी, लेकिन अगले दिन जब वे फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर पहुंची तो वहां सबकुछ बंद था और कर्मचारी फरार हो गया।

    लगभग 30 महिलाओं ने शिकायत दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।