Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: शिवभक्तों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, स्टॉपेज समय जारी; 70 से अधिक बस भी चलेंगी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:13 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में रेलवे और रोडवेज निगम ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन और बसों की व्यवस्था की है। दिल्ली शहादरा से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है जो मुजफ्फरनगर स्टेशन पर भी रुकेगी। रोडवेज डिपो ने 70 से अधिक बसें कांवड़ मार्ग पर लगाई हैं जो विभिन्न मार्गों से हरिद्वार और ऋषिकेश तक यात्रियों को पहुंचाएंगी।

    Hero Image
    कांवड़ियों के लिए दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेन, 70 से अधिक बस चलेंगी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। रेलवे और रोडवेज निगम ने कांवड़ियों की राह आसान की है। शिवभक्तों की सेवा के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु की गई हैं, जो दिल्ली शहादरा जक्शन से हरिद्वार तक जाएंगी। इनका स्टापेज मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर भी रहेगा। वहीं, रोडवेज डिपो ने भी 70 से अधिक रोडवेज बसों को कांवड़ मार्ग पर लगाया है। यह बसें देहात समेत शहर से शिवभक्तों को लेकर हरिद्वार, ऋषिकेश तक की यात्रा कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली-टपरी वाया मेरठ-सहारनपुर रेल मंडल की लाइन पर रेलवे डिवीजन ने कांवड़ियों की सेवा के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार से यह ट्रेन हरिद्वार शुरू की गई है। स्पेशल ट्रेन दिल्ली शहादरा से चलकर गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रूड़की होते हुए हरिद्वार तक जाएगी।

    स्टेशन पर ट्रेन हरिद्वार से दिल्ली शहादरा जाने के दौरान शाम 5:53 मिनट पर आएगी, जबकि 5:55 बजे रवाना हाेगी। दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जाने के दौरान स्टेशन पर दोपहर 12:40 बजे आएगी, जबकि 12:42 मिनट पर रवाना होगी। वहीं, रोडवेज डिपो के एआरएम प्रभात सिन्हा ने बताया कि कांवड़ मार्गाें पर 70 से अधिक बसें लगाई गई है। इसके लिए दस मार्ग बनाए गए हैं। जिन पर निरंतर बसों का संचालन होगा।

    यह है रोडवेज डिपो का कांवड़ मार्ग

    • - मुजफ्फरनगर-रूड़की वाया हरिद्वार
    • - मुजफ्फरनगर-मेरठ वाया दिल्ली
    • - मुजफ्फरनगर-मेरठ वाया आगरा
    • - मुजफ्फरनगर-रूड़की वाया देहरादून
    • - मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना-बड़ौत वाया कांधला
    • - मुजफ्फरनगर-शामली वाया पानीपत
    • - मुजफ्फरनगर-शामली वाया करनाल
    • - मुजफ्फरनगर-बरला-बसेड़ा वाया खाईखेड़ी
    • - मुजफ्फरनगर-बरला वाया पुरकाजी
    • - मुजफ्फरनगर-धौलरा वाया सिसौली