Updated: Tue, 16 Sep 2025 08:09 PM (IST)
Muzaffarnagar News | UP Latest News | मुजफ्फरनगर के टिकौला शुगर मिल से 20 लाख के डीसीएस कंट्रोलर चोरी हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर कंट्रोलर बरामद कर लिए। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अवैध हथियारों के साथ दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। टिकौला शुगर मिल के पावर प्लांट के कंट्रोल रूम से 20 लाख रुपये कीमत के डीसीएस के दो कंट्रोलर चोरी कर लिए गए। पुलिस ने घटना का राजफाश कर एक आरोपित को कंट्रोलर समेत गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रामराज थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह यादव ने बताया की पूर्व मे 12 सितंबर को टिकौला मिल से कंट्रोल रूम से डीसीएस के दो कंट्रोलर चोरी कर लिए गए थे। इनकी कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है। मिल के स्टोर इंचार्ज बद्रीश गौतम निवासी साकेत कालोनी, थाना सिविल लाइंस मुजफ्फरनगर की तहरीर पर पुलिस ने गत सोमवार को मुकदमा दर्ज किया।
मंगलवार की सुबह पुलिस ने जमालपुर रोड से मिल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से विकास कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मुहल्ला आर्यपुरी गंगधाड़ी थाना खतौली मुजफ्फरनगर को दो कंट्रोलर के समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
अवैध असलहा समेत दो आरोपित गिरफ्तार रामराजः पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अवैध असलहा समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऋतिक शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी मुहल्ला जमुना विहार कालोनी, टावर वाली गली खतौली मुजफ्फरनगर को टिकौला मिल की ओर जाने वाले रास्ते से एक तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।
उधर, पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही देव गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी मुहल्ला गंगा विहार कालोनी थाना खतौली मुजफ्फरनगर को हुसैनपुर चौराहे के निकट से तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।