Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका के पिता ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी युवक की हत्या...यूं हुआ मामले का राजफाश

    By Vashu Kumar Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Tue, 04 Nov 2025 05:14 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर पुलिस ने सौरभ हत्याकांड का राजफाश किया है, जिसमें प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के पिता ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई थी। पुलिस ने मुठभेड़ में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से पांच घायल हुए। आरोपियों ने सौरभ को गांव के बाहर बुलाकर चाकू और गोली से मारा था। दानिश नामक आरोपी को पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने सुपारी ली थी।

    Hero Image

    मुजफ्फरनगर के पुलिस लाइन में पकड़े गए आरोपितों के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजय कुमार वर्मा। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। तीन दिन पहले गोली मारकर व चाकू से गोदकर की गई सौरभ उर्फ सोनू की हत्या मामले का ककरौली थाना पुलिस ने राजफाश कर दिया है। अलग-अलग मुठभेड़ के दौरान पिता-पुत्र समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया। गोली लगने से पांच आरोपित घायल हो गए। सौरभ की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता ने एक लाख रुपये सुपारी देकर कराई थी। छह आरोपित सौरभ के ही गांव के रहने वाले है, जबकि एक आरोपित कूकड़ा नई मंडी का निवासी है। मुख्य आरोपित गांव में झोलाछाप डाक्टर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गत एक नवंबर को ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी सौरभ उर्फ सोनू का चाकू से गोदा गया व गोली लगा शव खेत में पड़ा मिला था। उसके पिता कंवरपाल सिंह हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार देररात पुलिस ने मलिकपुरा रजवाहे की पुलिया पर मेहरबान सिंह उर्फ वीर सिंह और अंशुल निवासीगण ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए। इनकी निशानदेही पर पिमोड़ा रजवाहा मार्ग पर काटका पुलिया के पास दानिश, मेहरबान का पुत्र वंश और अलीशान निवासीगण ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। यह भी गोली लगने से घायल हो गए। इनके कब्जे से पिस्टल व तमंचा, पांच मोबाइल फोन व बाइक बरामद की।

    पूछताछ में प्रकाश में आए आरोपित पवन निवासी खेड़ी फिरोजाबाद व अक्षय निवासी हरीपुरम कूकड़ा थाना नई मंडी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पवन ने हत्या किए जाने के लिए असलहा उपलब्ध कराया था, जबकि उसके साथ अक्षय ने असलहा को छिपाया था। प्रेस वार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल, ककरौली थानाध्यक्ष जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।


    ऐसे बनाई थी योजना
    आरोपित मेहरबान की बेटी से सौरभ उर्फ सोनू का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते मेहरबान ने अपने बेटे वंश व उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। मेहरबान ने दानिश को एक लाख रुपये हत्या की सुपारी दी। दानिश ने एक हजार रुपये की जरूरत होने का बहाना बनाकर सौरभ के पास दो दिन के लिए अपना फोन 13 सौ रुपये में गिरवी रख दिया था।
    बाद में उसे रुपये देने की बात कहकर फोन करके गांव के बाहर तालाब पर बुलाया। जब सौरभ वहां पहुंचा तो उसने पार्टी करने के बहाने जौली गांव के मार्ग पर ले जाकर अपने साथियों समेत चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। इसके बाद फायरिंग की और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना में प्रयुक्त तमंचा, पिस्टल व कारतूस 30 हजार रुपये में पवन से खरीदे थे।

    दानिश को थी पैसों की जरूरत
    सौरभ की हत्या करने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी लेने वाले दानिश को रुपये की जरूरत थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला लद्दावाला निवासी अपने प्रेमिका को भगाकर ले जाना चाहता था। जिसके लिए उसने रुपयों की जरूरत थी। ऐसे में उसने एक लाख रुपये हत्या की सुपारी ली थी। एसएसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित अपनी प्रेमिका के घर गया और उसकी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए फायरिंग भी की थी। इस संबंध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।