Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में दिवाली से पहले होगा ये बड़ा काम! जानकर खुशी से झूम उठेंगे शहरवासी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:53 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर का मेरठ रोड अब पिकनिक स्पॉट बनेगा! कभी गंदगी से भरे नाले को स्लैब से ढककर सुंदर बनाया जा रहा है। मेरठ विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में नाले पर फूलों की बागवानी होगी और विकास भवन के पास अस्थाई दुकानें बनेंगी। इस सौंदर्यीकरण का लक्ष्य दीपावली तक पूरा करने का है।

    Hero Image
    मेरठ रोड की बदल जाएगी सूरत, बनेगा पिकनिक स्पॉट।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। शहर के प्रमुख मार्गों में से एक मेरठ रोड की सूरत में बदलाव आ रहा है। पहले यहां नाले में गंदगी का अंबार रहता था, लेकिन अब इसे पिकनिक स्पॉट में तब्दील किया जाएगा। नाले को स्लैब से ढकने का कार्य शुरू हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्य को भव्य रूप देने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने एक कार्ययोजना बनाई है, जिसमें नगर पालिका और विकास विभाग भी सहयोग करेंगे। दीपावली तक सभी कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। शहर में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। गन्ना शोध संस्थान के किनारे बने नाले को ढकने का कार्य प्रगति पर है।

    सुजडू चुंगी से विकास भवन तक नाले को ढका जाएगा, और स्लैब पर फूलों की बागवानी की जाएगी। पूर्व में इस नाले में कई शव मिलने की घटनाएं हो चुकी हैं। अब स्लैब के ऊपर छोटी-छोटी क्यारियां बनाई जाएंगी, जिससे इसकी सुंदरता में वृद्धि होगी। वर्तमान में एडीए इस पर निर्माण कार्य करा रहा है, जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा।

    इसके बाद नगर पालिका और जिला विकास विभाग की ओर से अन्य कार्य किए जाएंगे। विकास भवन के सामने नाले पर अस्थाई दुकानें बनाने की योजना भी बनाई गई है, जिससे यहां अस्थाई बाजार विकसित किया जा सके।

    सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण ने बताया कि मेरठ रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें नाले को ढका जा रहा है और इसे विभिन्न आकृतियों से सजाया जाएगा।

    यह मार्ग जनपद के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस पर डीएम आवास, विकास भवन, कृषि विभाग का कार्यालय, गन्ना शोध संस्थान, नुमाइश मैदान, रायफल क्लब, कंपनी बाग, तहसील सदर, लोक निर्माण विभाग का कार्यालय, आयकर विभाग का कार्यालय, जैन डिग्री कॉलेज और शारदेन स्कूल जैसे महत्वपूर्ण स्थान स्थित हैं।