Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा और उत्तराखंड से मुजफ्फरनगर में सप्लाई करने आए थे चरस-गांजा, दो दबोचे, छात्रों को करते थे टारगेट

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:48 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर पुलिस ने हरियाणा और देहरादून से गांजा-चरस की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह लाख रुपये की चरस और गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे छात्रों को निशाना बनाते थे और एनएच-58 पर एक ट्रक चालक को माल बेचने आए थे।

    Hero Image
    हरियाणा व देहरादून से सप्लाई करने आए थे चरस-गांजा, दो दबोचे

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। हरियाणा व देहरादून से गांजा-चरस की सप्लाई करने आए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चरस व गांजा बरामद किया है। दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपरेशन सवेरा के अंतर्गत हुई कार्रवाई

    नशे के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन सवेरा के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को देर रात चेकिंग के दौरान सहारनपुर मार्ग पर बड़कली कट के पास से 147 ग्राम चरस व एक किलो 381 ग्राम गांजे के साथ अमन मनराल उर्फ दादा निवासी मनराल भवन पंपापुरी थाना रामनगर जनपद नैनीताल व हाल पता सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उत्तराखंड और परीक्षित उर्फ बाबा निवासी जटौली थाना पटौदी जनपद गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया है। 

    कब्जे से बिना नंबर प्लेट की कार, दो मोबाइल फोन भी बरामद

    इनके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की कार, दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों साथ में ही मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। साथ ही स्कूल-कालेजों के छात्रों को टारगेट करते हैं। उनकी डिमांड के हिसाब से उपलब्ध करा देते हैं। फिलहाल वह दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक ट्रक चालक को गांजा व चरस बेचने आए थे।

    ड्रोन उड़ाने के आरोपित को किया गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, जागरण, जानसठ (मुजफ्फरनगर)। पुलिस ने बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने के आरोपित नवनीत को गिरफ्तार कर लिया। उसका ड्रोन भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित के द्वारा दहशत फैलाने के लिए ड्रोन उड़ाया गया था। कस्बे में मंगलवार की रात ड्रोन उड़ता देख लोगों में दहशत फैल गई। वह उसकी वीडियो बना कर ड्रोन का पीछा करने लगे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि कस्बे के मोहल्ल गंज निवासी नवनीत को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक ड्रोन कैमरा, तीन बैटरी, एक रिमोट कंट्रोल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।