मुजफ्फरनगर में अनपढ़ कर रहा था भ्रूण लिंग परीक्षण का अवैध धंधा, गिरफ्तार, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के रामपुर गांव में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग परीक्षण के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। नकली ग्राहक भेजकर रेकी की गई जिसके बाद पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त की गई और संचालक अनीश अहमद को गिरफ्तार किया गया। अनीश भ्रूण लिंग परीक्षण के लिए 10 से 15 हजार रुपये लेता था। पुलिस ने अनीश और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संवाद सूत्र, जागरण, छपार (मुजफ्फरनगर)। गांव रामपुर के एक मकान में लिंग भ्रूण परीक्षण का अवैध धंधा चल रहा था। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली ग्राहक भेजकर रेकी कराई और फिर स्थानीय अधिकारियों को साथ लेकर छापेमारी की। मौके से अल्ट्रासाउंड की पोर्टेबल मशीन बरामद हुई और उसका संचालक भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित संचालक अनीश अहमद व तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। भ्रूण लिंग परीक्षण के वह 10 से 15 हजार रुपये वसूलता था।
हरियाणा पानीपत की पीसीपीएनडीटी टीम को सूचना मिली थी कि छपार थाना क्षेत्र गांव रामपुर में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण का धंधा चल रहा है, जबकि यह पूरी तरह गैरकानूनी है। टीम ने एक नकली ग्राहक (महिला) के माध्यम से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सौदेबाजी कराई।
जब बात तय हो गई, तो गुरुवार को हरियाणा पानीपत की पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. अभय बत्स, नोडल अधिकारी डा. ललित कुन्दू व पानीपत की महिला चिकित्सा अधिकारी डा. ज्योति ने मुजफ्फरनगर के एसीएमओ डा. प्रशांत कुमार व पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. विपिन कुमार को साथ लेकर गांव रामपुर स्थित मकान में छापेमारी की। यहां पर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण का अवैध धंधा चलता मिला।
टीम ने मशीन को जब्त कर लिया है और संचालक अनीश अहमद पुत्र खलील निवासी कस्बा देवबंद जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसने गांव रामपुर में मकान किराए पर लिया हुआ था। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि डा. विपिन कुमार की तहरीर पर आरोपित अनीश अहमद व तीन अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध विरुद्ध प्री-कन्सेप्शन एंड प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स (पीसीपीएनडीटी) एक्ट की तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अनपढ़ है अनीश, बदलता रहता था गांव
पोर्टेबल मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाला आरोपित अनीश अहमद बार बार ठिकाने बदलता था। फिलहाल वह गांव रामपुर के मकान में अल्ट्रासाउंड कर रहा था, लेकिन उससे पहले अन्य गांवों में यही धंधा करता था। पूछताछ में पता चला कि अनीश पढ़ा-लिखा नहीं है। उसने किसी परिचित से पोर्टेबल मशीन चलाना सीखा और मोटी कमाई के लिए अल्ट्रासाउंड कर भ्रूण लिंग परीक्षण करने लगा था। एक जांच पर वह 10 से 15 हजार रुपये लेता था। प्रतिदिन दो से तीन जांच करता था।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में पत्नी ने सो रहे पति का ब्लेड से काटा गुप्तांग, पांच माह पहले हुई थी शादी, इस वजह से हुई आग बबूला
गांव रामपुर में भ्रूण लिंग परीक्षण का अवैध धंधा चल रहा था, बावजूद स्थित मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की इसकी भनक नहीं लगी। जबकि हरियाणा की टीम ने रेकी कराई और छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार भी करा दिया। सवाल उठता है कि आखिर स्थानीय अधिकारी इससे अनभिज्ञ कैसे रहे, या फिर जानबूझकर आंखों पर पर्दा डाले रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।