Muzaffarnagar: खंडहर में बना रहे थे मौत का सामान, तीन दबोचे, एक आरोपित दुबई की नौकरी छोड़ बनाने लगा हथियार
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर पुलिस ने बुढ़ाना में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। गिरोह मेरठ गाजियाबाद नोएडा समेत कई जिलों में हथियार सप्लाई करता था। पुलिस टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : मेरठ-करनाल हाईवे के निकट खंडहर में तमंचे बनाने का ठिकाना चल रहा था। बुढ़ाना थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। यह गिरोह नोएडा, गाजियाबाद, हरिद्वार, मेरठ, शामली समेत अन्य जनपदों में असलहा सप्लाई करता है। इनमें एक आरोपित छह महीने पहले ही दुबई से लौटा है। इनसे 15 तमंचे, चार बंदूक और कारतूस बरामद किए हैं।
शनिवार दोपहर पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने सठेड़ी नहर पुलिया से विज्ञाना कट मेरठ-करनाल हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर जंगल में एक खंडहर में शनिवार सुबह छापेमारी की तो यहां तीन लोग अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़े गए।
आरोपितों ने अपना नाम ग्राम पिठलोखर थाना सरधना जिला मेरठ निवासी शाहरुख व गुफरान उर्फ पप्पू और ग्राम नंगला थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर निवासी जावेद बताया। एसएसपी ने बताया कि आरोपित गुफरान उर्फ पप्पू व जावेद अवैध शस्त्र बनाने में पहले भी जेल जा चुके हैं।
जावेद तीन महीने पहले ही जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया है जबकि शाहरुख 2022 में दुबई से वापस आया था। वह दुबई में रहकर ड्राइवर की नौकरी करता था। एक माह पहले से ही इन्होंने खंडहर को ठिकाना बनाया था। प्रेस वार्ता में एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।
मेरठ के दीपांशु को बेचते थे असलहा
एसएसपी ने बताया कि आरोपित मेरठ के शेरगढ़ी निवासी दीपांशु को असलहा बेचते थे। अभी वह फरार है। दीपांशु इनसे तीन हजार में तमंचा और सात हजार में बंदूक खरीदता था। वह आगे पांच हजार में तमंचा और 10 हजार रुपये में बंदूक बेच देता था। यह गिरोह अब तक असलहा बेचकर लगभग 10 लाख रुपये कमा चुका है।
पांच पुलिसकर्मी सम्मानित, 20 हजार का इनाम
तमंचा कारखाना पकड़ने वाले टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। प्रेस वार्ता के बाद बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र, उप निरीक्षक ललित कुमार, संदीप कुमार समेत हेड कांस्टेबल को भी नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।