महिला समेत 16 और 15 साल की किशोरियां लापता, स्वजन परेशान, मुजफ्फरनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता समेत दो किशोरियां लापता हो गई हैं। विवाहिता अपने मायके आई थी जबकि किशोरियां अपने घर से गायब हुई हैं। स्वजन ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मोबाइल नंबर की लोकेशन और काल डिटेल्स के आधार पर जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के तीनों गांव से एक विवाहिता समेत दो किशोरियां लापता हो गई। विवाहिता अपनी ससुराल से मायके आई हुई थी, जबकि दोनों किशोरियां अपने घर से लापता हुई हैं। स्वजन ने इन मामलों में तीन युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस विवाहिता और किशोरियों की उनके मोबाइल नंबर की लोकेशन के साथ काल डिटेल्स के आधार पर जांच करने में लगी है। एक किशोरी को बहला फुसलाकर के जाने का आरोप एक मुस्लिम युवक पर है।
मंसूरपुर के गांव निवासी पीड़ित ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह कर रखा है। वह ससुराल से मायके आई हुई थी। 14 अगस्त की शाम को विवाहिता अचानक लापता हो गई। जिसको ससुराल समेत विभिन्न स्थानों पर तलाश किया, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने के मोहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी अमित पर उसकी विवाहित पुत्री को ले जाने का आरोप लगाया है।
उधर, मंसूरपुर के गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री मंगलवार को स्कूल गई थी, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। उसकी तलाश की गई, स्वजन को सफलता नहीं मिली। आरोप है कि उसकी बेटी को बेगराजपुर स्थित एक फैक्ट्री कर्मचारी अरशद बहला फुसलाकर ले गया है। इनके अलावा एक गांव निवासी पीड़ित ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री समेत स्वजन को गांव का ही अंकित लगातार परेशान कर रहा था।
16 अगस्त की शाम से उसकी पुत्री लापता हो गई। जिसकी सभी रिश्तेदारी और स्थानों पर तलाश की गई, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला। आरोप है कि आरोपित अंकित गैंग्सटर रह चुका है। वह उसकी पुत्री को घर में रखे 20 हजार रुपये की नगदी सहित ले गया है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दिए स्वजन द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों की लोकेशन और उनकी काल डिटेल्स निकाली जा रही है।
इंस्पेक्टर सुभाष कुमार अत्री ने बताया कि तीनों मामलों की जांच कराई जा रही है। स्वजन से भी जानकारी ली गई है। जिन पर आरोप लगाया गया है, उनकी भी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही विवाहिता समेत दोनों किशोरियों को से कुशल बरामद किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।