Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: यूपी के इस जिले में SSP ने बदले कई चौकी प्रभारी, 37 उप निरीक्षकों का भी किया तबादला

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:03 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने 37 उप निरीक्षकों का तबादला किया है। विपिन त्यागी को नगर कोतवाली में अपराध निरीक्षक बनाया गया है जबकि योगेश तेवतिया को चौकी बीआईटी की जिम्मेदारी दी गई है। अमित कुमार को राखी पब्लिक स्कूल मंसूरपुर और शिवचरण सिंह को थाना ककरौली भेजा गया है। अन्य कई निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को भी अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है।

    Hero Image
    एसएसपी ने बदले चौकी प्रभारी, 37 उप निरीक्षक किए इधर से उधर

    संवाद सहयोगी, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कई पुलिस चौकी प्रभारी को बदला है। लगभग 37 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। सदर क्षेत्राधिकारी कार्यालय से निरीक्षक विपिन त्यागी को नगर कोतवाली में अपराध निरीक्षक बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने थाना शाहपुर से उप निरीक्षक योगेश तेवतिया को चौकी बीआईटी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में खतौली थाना क्षेत्र की चौकी मंडी से उप निरीक्षक अमित कुमार को चौकी राखी पब्लिक स्कूल मंसूरपुर, जटवाड़ा चौकी से उप निरीक्षक शिवचरण सिंह को थाना ककरौली, थाना ककरौली से उप निरीक्षक नरेंद्र शर्मा को थाना रतनपुरी, चौकी कुटबा से उप निरीक्षक श्रीपाल को थाना ककरौली, ढिंढावली चौकी से ओमपाल सिंह को थाना चरथावल, चौकी सराय से शैलेंद्र कुमार गौड को थाना फुगाना, थाना रतनपुरी से जबर सिंह को एसएसआई थाना रतनपुरी की जिम्मेदारी दी गई है।

    थाना जानसठ से महिला उपनिरीक्षक सीमा को महिला थाना, थाना रतनपुरी से शुभम त्यागी को चौकी कस्बा छपार, थाना पुरकाजी के एसएसआई नरेश कुमार को चौकी बुढ़ाना मोड, थाना पुरकाजी से सुरेंद्र सिंह को एसएसआई थाना पुरकाजी बनाया गया है।

    थाना खतौली से विनय शर्मा को चौकी मंडी खतौली, थाना भौराकलां से पिंटू को चौकी सराय, नगर कोतवाली से अभिषेक गुप्ता को चौकी ढिंढावली, थाना नई मंडी से सचिन कुमार को चौकी कम्हेड़ा, थाना चरथावल से विशाल राठी को कस्बा पुरकाजी चौकी, थाना बुढ़ाना से दीपक कुमार को उमरपुर चौकी, पुरकाजी थाने से राजीव सिंह को चौकी भैसानी, थाना रतनपुरी से पौरुष सिरोही को चौकी जटवाड़ा, खतौली से हर्षित को चौकी हुसैनपुर की जिम्मेदारी मिली है।