Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Rain Alert: मूसलाधार बारिश की वजह से अस्पताल की दीवार ढही, नालों में उफान से गलियां बनी तालाब

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:59 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर में जलभराव से सड़कें और दुकानें डूब गईं जिससे लोगों को परेशानी हुई। जानसठ रोड पर एक अस्पताल की दीवार गिर गई। पालिका की टीम ने जल निकासी के लिए कार्य किया और नालों को साफ किया। जलभराव के कारण व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ।

    Hero Image
    मूसलधार बरसात में दावा तैरता रहा, व्यवस्था डूब गई

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मूसलधार बरसात ने विकास और जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल दी। शहरी व्यवस्था का दावा जलभराव में तैरता रहा, जबकि व्यवस्था पूरी तरह से डूब गई। सड़क से लेकर घरों, दुकानों तक जलभराव होने से परेशानी हो गई। नालों के उफनने से गलियां तालाब बन गई। तेज बरसात के दौरान जानसठ रोड पर प्राइवेट अस्पताल की दीवार गिर गई ।जिससे जलभराव होने के कारण तीमारदारों में अफरातफरी मच गई। बरसात के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक सप्ताह से उमसभरी गर्मी पड़ रही थी। जिस कारण पसीना नहीं सूख रहा था। शुक्रवार तड़के मौसम ने करवट बदली तो आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ गई। लगभग चार बजे के बाद पहले मध्यम तो सुबह छह के बजे के बाद मूसलधार बरसात शुरू हो गई, जो लगभग 12 बजे तक रिमझिम के साथ पड़ती रही।

    मूसलधार बरसात को देखकर पालिका की गोल मार्केट, भगत सिंह रोड बेसमेन्ट मार्केट, एसडी कपड़ा बाजार, झांसी रानी पार्क बाजार के अलावा मेरठ रोड, सदर बाजार के व्यापारियों की नींद उड़ गई। दुकानों में शटर के नीचे से जलभराव हो गया। गोल मार्केट और भगत सिंह रोड पर दो फीट से अधिक जलभराव हो गया।

    बादलों ने बरसना शुरू किया तो गर्मी की अकड़ ढीली पड़ गई, लेकिन शिव चौक, झांसी रानी मार्ग, खालापार, एकता विहार, रामपुरी, रामलीला टिल्ला समेत विभिन्न कालोनियों, मुहल्लों में जलभराव हो गया। गांधी कालोनी, नई मंडी, गांधी नगर, खालापार, लद्दावाला, न्याजूपुरा, मिमलाना रोड, शाहबुद्दीनपुर रोड पर नाले उफनने, सीवर लाइन चोक होने से गलियां तालाब बन गई।

    नहरों के बहाव की तरह गंदा पानी सड़क पर रास्ता बनाकर निकला है। तेज बरसात के दौरान जानसठ रोड पर एसकेबी आरोग्यधाम हास्पिटल की बाहरी दीवार गिर गई। हालांकि कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन तीमारदारों के वाहन पानी में डूब गए। ट्रांसपोर्टनगर में सड़कों के गड्ढों के कारण चौपहिया और दुपहिया वाहन गिरकर चोटिल हो गए। टीपीनगर में जलभराव होने से दुकानदार अपना कारोबार नहीं कर सके।

    पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर दौड़ी टीम

    नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने निरंतर शिकायत के बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय प्रताप शाही समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, नाला सफाई दल को शहर में भेजकर जल निकासी के लिए कार्य कराया। पालिका की टीम ने लगभग 10 से अधिक स्थानों पर चोक पड़े नालों से कूड़ा-कचरा निकालकर जल निकासी को दुरूस्त कराया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शहर में जलभराव का ठहराव कहीं नहीं रहा है। तेज बरसात के दौरान पानी का फ्लो अधिक रहता है, जिस कारण थोड़ी समस्या बनी थी।