भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की युवाओं से हाथ जोड़कर मार्मिक अपील...नशा छोड़ दो, कहा-हमें सबसे ज्यादा चिंता युवाओं की है
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से नशा छोड़ने की अपील की है। उन्होंने युवाओं के भविष्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशा स ...और पढ़ें

सर्वखाप महापंचायत के समापन पर बोलते भाकियू अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। सर्वखाप महापंचायत के समापन पर भाकियू अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 10 साल बाद इसी धरती पर फिर से महासम्मेलन (सर्वखाप पंचायत) होगा। उन्होंने युवाओं से हाथ जोड़कर अपील की नशे को छोड़ दो। युवा देश की रीढ़ है और हमें सबसे ज्यादा चिंता युवाओं की है। काम करते नहीं और नशा करते हैं। हमारे बुजुर्गों ने समाज का ताना बाना बनाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। इसे खत्म न होने दो।
उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत घरों में ताले लग गए हैं। संख्या साल दर साल बढ़ रही हैं। युवाओं के लिए बुजुर्ग फिक्रमंद हैं आपकी भलाई के लिए बात कर रहे हैं। आज यहां से शपथ लेकर जाए, जो गलत पहले किया अब फिर नहीं करेंगे। तेज रफ्तार वाहन नहीं चलाएंगे, सूखा समेत किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। बुजुर्गों की बात मानेंगे।
वहीं सरकार से भी हमारी मांग है कि कृषि पर आधारित रोजगार बढ़ाई जाएं, जिस गांव के युवा को क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो। सर्वखाप मंत्री सुभाष सिंह बालियान की ओर से रखे गए सभी 11 प्रस्ताव का सर्वखाप चौधरी समेत पंचायत में आए लोगों ने हाथ उठाकर स्वागत और समर्थन किया।
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकट ने युवाओं से कहीं कहा कि भैंसा दौड़ के नाम पर पशु पर अत्याचार मत करो। दौड़ तीन किलोमीटर की होती है, 40 किलोमीटर दौड़ हत्या के समान है। पशु क्रूरता अधिनियम इसकी इजाजत नहीं देता है। भैंसे को आर न मारी जाए। अपनी ऊर्जा का प्रयोग पढ़ाई और खेल के मैदान में करो। शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव है। शिक्षा के मामले में बिहार के युवाओं से सीखने की जरूरत है। वह पढ़ लिखकर अफसर बनते हैं। अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।