मुजफ्फरनगर पेपर मिल हादसा: मजदूर की उपचार के दौरान मौत, गर्म पानी की पाइपलाइन फटने से झुलसे थे चार लोग
सिखेड़ा के कृष्णांचल पेपर मिल में गर्म पानी की पाइप लाइन फटने से चार मजदूर झुलस गए थे जिनमें से एक चंद्रभान गुप्ता की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना शनिवार रात को हुई जब मिल में पाइप लाइन फट गई जिससे अफरातफरी मच गई और मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सूत्र, सिखेड़ा। कृष्णांचल पेपर मिल में गर्म पानी की पाइप लाइन फटने से चार मजदूर झुलस गए थे। शुक्रवार को मेरठ के सुभारती अस्पताल में उपचार के दौरान मजदूर चंद्रभान गुप्ता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिखेड़ा क्षेत्र के जौली रोड पर स्थित कृष्णांचल पेपर मिल में शनिवार की रात को अचानक गर्म पानी की पाइप लाइन फटने से चार मजदूर शेषराज पुत्र घसीटू निवासी गांव कादीपुर उर्फ काजीपुर, थाना भोपा, चन्द्रभान गुप्ता पुत्र देशराज निवासी गांव भगवानपुरी सिखरेड़ा, थाना सिखेड़ा व सचिन पुत्र सुरेश पाल निवासी गांव रहकड़ा, थाना भोपा और सचिन नायक पुत्र श्यामलाल निवासी गांव रौरैया, थाना पटियाली, कासगंज घायल हो गए थे।
पानी की पाइप लाइन फटने से पेपर मिल कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई थी। पेपर मिल अधिकारियों ने रात्रि में ही झुलसे मजदूरों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया था।
गंभीर हालत में झुलसे मजदूर चंद्रभान गुप्ता निवासी कानपुर हाल निवासी भगवानपुरी सिखरेड़ा थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान मजदूर चंद्रभान गुप्ता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।