स्वरूप परिवार एकजुट, गौरव का निर्णय व्यक्तिगत : सौरभ
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के भाजपा में जाने पर स्वरूप परिवार डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहा है। उनके भाई एवं सदर सीट से गठबंधन (रालोद) प्रत्याशी सौरभ स्वरूप ने दावा किया कि परिवार एकजुट है बड़े भाई गौरव का निर्णय व्यक्तिगत है।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के भाजपा में जाने पर स्वरूप परिवार डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहा है। उनके भाई एवं सदर सीट से गठबंधन (रालोद) प्रत्याशी सौरभ स्वरूप ने दावा किया कि परिवार एकजुट है, बड़े भाई गौरव का निर्णय व्यक्तिगत है।
शनिवार को टाउन हाल रोड स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में सौरभ स्वरूप ने कहा कि गौरव स्वरूप ने परिवार को तोड़ने का कार्य किया है और परिवार के अन्य किसी सदस्य का उन्हें समर्थन नहीं है। गौरव के भाजपा में जाने से गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पिता और पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप के पदचिह्नों पर चलते हुए समाजसेवा का कार्य जारी रहेगा।
चुनाव प्रेक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सिखाया आचार संहिता का पाठ
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। चुनाव नजदीक आते ही अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रेक्षक ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कर उन्हें आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में किसी को वोट डालने से न रोका जाए।
जानसठ तहसील के सभा कक्ष में शनिवार को चुनाव प्रेक्षक देवा ज्योति दत्ता ने क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। सभी से आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को कहा। कहा कि पोलिग बूथ पर पोलिग पार्टी व चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठीक की जाएं। वोटर लिस्ट में अंकित मतदान केंद्र का नाम मतदान स्थल के बाहर लिखा जाए। इस दौरान एसडीएम जयेंद्र कुमार, सीओ शकील अहमद व इंस्पेक्टर बीआर वर्मा आदि भी रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।