Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Road Accident: नीले ड्रम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पलटा, लगा जाम

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    छपार में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ड्रम से भरा ट्रक पलटने से जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात खुलवाया। वहीं बरला गांव में चोरों की अफवाह पर पड़ोसियों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    ड्रम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा, लगा जाम

    संवाद सूत्र, छपार। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेरठ से हरिद्वार की ओर जा रहा ड्रम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यातायात जाम हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। शुक्रवार सुबह पांच बजें के लगभग प्लास्टिक के ड्रम से ट्रक मेरठ से हरिद्वार की और जा रहा था, जैसे ही वह हाईवे पर बढेडी चौराहे के पास पहुंचा तो तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गया और ड्रम भी सडक पर फैल गए। जिससे यातायात जाम हो गया। चालक परिचालक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और दोपहर 12 बजें के लगभग जेसीबी मशीन के द्वारा ट्रक को हाईवे से हटाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाठी डंडे से मारपीट के दो आरोपित गिरफ्तार

    चोरों की अफवाह के चलते घर के बाहर बैठे व्यक्ति व महिला पर पडोस के ही चार आरोपितों ने लाठी डंडे से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के गांव बरला निवासी नूर आलम पुत्र मुस्तफा ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है

    गुरुवार को रात को ढाई बजे के लगभग चोरों की अफवाह के चलते वह स्वजन के साथ घर के बाहर बैठा था, तभी पड़ोस के ही नौमान, फरमान, रिजवान पुत्रगण जरीफ व हसीन पुत्र इकबाल ने लाठी डंडे व सरिये लेकर वहां पहुंचे और गालीगलौज व मारपीट करने लगे, आरोपितों महिलाओं के साथ भी मारपीट की, ओर 50 हजार का इलेक्ट्रॉनिक सामान भी तोड दिया। जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है।