नोएडा में बिजली गुल होने की शिकायत करना पड़ा भारी, गार्डों ने लोगों को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
ग्रेटर नोएडा की इको विलेज सोसायटी में बिजली गुल होने की शिकायत करने पर रखरखाव प्रबंधन टीम ने निवासियों को बेरहमी से पीटा, जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बृहस्पतिवार देर रात हुई इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए। निवासियों की शिकायत के बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
-1751018582996.webp)
वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र की इको विलेज एक सोसायटी में बिजली गुल होने की शिकायत करना निवासियों को भारी पड़ गया। घटना बृहस्पतिवार देर रात की है।
रखरखाव प्रबंधन की टीम ने निवासियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है। घटना के बाद निवासियों ने आक्रोश जताते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है।
मारपीट के वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। जिसमें रखरखाव प्रबंधन की टीम एक युवक के साथ मारपीट करती नजर आ रही है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपितों की पहचान रविन्द्र पुत्र जबर सिंह निवासी सेक्टर-3, बी ब्लॉक, थाना बिसरख, उम्र करीब 33 वर्ष.सोहित पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दुजाना,सचिन कुन्तल पुत्र बीरी सिंह निवासी मथुरा वर्तमान पता अवध अपार्टमेन्ट, बरौलाए,सेक्टर-49, व विपिन कसाना पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम नगला सैंथली, थाना जारचा के रूप में हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।