Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो महीने से लापता BBA छात्र का नहीं मिला सुराग, पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए नोएडा पुलिस से लगाई गुहार

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 10:15 AM (IST)

    नोएडा से दो महीने पहले लापता हुए बीबीए के छात्र का अभी तक कोई पता नहीं चला है। पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द छात्र को ढूंढने की अपील की है।

    Hero Image

    फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। दो महीने से लापता बीबीए के छात्र अभी तक नहीं मिला है। पिता ने बिसरख कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता ने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से जल्द बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई है। छात्र को उसके दोस्त घर से एक पार्टी में शामिल होने की बात बोलकर ले गए थे। इसके बाद से वह लापता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईकोटेक एक सोसाइटी में रहने वाले अजय कुमार दीक्षित का बेटा राघव दीक्षित (21) नालेज पार्क स्थित जीएन कालेज में बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र है। 15 अगस्त को अजय अपनी पत्नी और बेटी के साथ तीन दिनों के लिए उत्तराखंड घूमने गए थे। घर पर राघव और उनकी मां मौजूद थे। उसी दिन सेक्टर-71 निवासी राघव का दोस्त आदित्य पांडेय उनके घर पर रुका था। अगले दिन 16 अगस्त को आदित्य अपनी बाइक पर राघव का जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हाेने जाने की बात बोल कर ले गया था।

    17 अगस्त को आदित्य ने अजय कुमार के मोबाइल फोन पर काल कर बताया कि वह राघव के साथ सेक्टर 70 निवासी सपना और फुद्दू के साथ शिव शक्ति अपार्टमेंट में एक जानने वाले के यहां पार्टी में शामिल होने गए थे। वहां से राघव बिना बताए लापता हो गया। 21 अगस्त को आदित्य राघव के घर पहुंचकर उसका मोबाइल व बाइक देकर चला आया था।

    काफी तलाश के बाद भी राघव का पता नहीं चलने पर 24 अगस्त को अजय ने बिसरख कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तब से अभी तक राघव का पता नहीं चलने से पिता ने दोस्तों द्वारा बेटे के साथ अनहोनी घटना अंजाम देकर लापता करने की आशंका जताई है। पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया छात्र की तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर स्वजन को सौंप दिया जाएगा।