नोएडा के इस गांव में मिली ऐसी चीज, देखते ही लोगों की निकल पड़ी चीख; मची भगदड़
नोएडा के सेक्टर-63 बहलोलपुर गांव में राधा कृष्ण मंदिर के पास 11 फीट का अजगर मिलने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने सपेरे को बुलाकर अजगर को पकड़वाया। एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ऐसी स्थिति में विशेषज्ञ को बुलाना बेहतर है।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा के सेक्टर - 63 स्थित बहलोलपुर गांव के पुस्ता रोड पर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास के क्षेत्र में 11 फीट का अजगर दिखाई दिया।
अजगर को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने सपेरे को बुलाकर अजगर को पकड़वाकर रेस्क्यू किया। अजगर की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना देकर सपेरे को बुलाया।
बहलोलपुर में निकले अजगर को पकड़ता सपेरा। सौ. निवासी
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सपेरे ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। अजगर के निकलने से लोगों में भय का माहौल जरूर बना लेकिन सुरक्षित पकड़े जाने के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।
अजगर को पकड़ने के बाद सपेरे ने उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इस स्थिति मेंं घबराने के बजाए विशेषज्ञ को सूचना देना ही बेहतर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।