Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida में दो करोड़ में बनेगा शानदार स्टेडियम, दिन-रात हो सकेंगे मैच; इन सुविधाओं से होगा लैस

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 04:23 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में जेवर क्षेत्र के रबूपुरा में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले नए स्टेडियम में बास्केटबॉल फुटबॉल कबड्डी शूटिंग रेंज और अन्य खेलों के लिए सुविधा होगी। रामोत्सव क्रिकेट मैदान में यमुना प्राधिकरण द्वारा फ्लड लाइट लगाई जाएगी जिससे दिन-रात मैच हो सकेंगे। वहीं इस स्टेडियम के निर्माण से कई गांवों के युवाओं को लाभ होगा। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी डिटेल।

    Hero Image
    रबूपुरा स्थित रामोत्सव क्रिकेट मैदान। जागरण फोटो

    जितेंद्र सिंह, ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के रबूपुरा के युवाओं के लिए खुशखबरी है। रबूपुरा में दो करोड़ की लागत से स्टेडियम का निर्माण होगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण के लिए नगर विकास विभाग से दो करोड़ रुपये का बजट पास हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    74 लाख रुपये की पहली किस्त जारी

    बताया गया कि पहली किस्त 74 लाख रुपये की जारी हो गई है। स्टेडियम के निर्माण से कई गांवों के युवाओं को लाभ मिलेगा। रामोत्सव क्रिकेट मैदान से सटी हुई जमीन पर स्टेडियम बनेगा। बाद में इस नए स्टेडियम और रामोत्सव क्रिकेट मैदान को एक कर दिया जाएगा।

    यह होगी सुविधा

    स्टेडियम में बास्केटबाल, फुटबाल, कबड्डी, शूटिंग रेंज व अन्य खेलों के लिए सुविधा होगी। विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रामोत्सव क्रिकेट मैदान में यमुना प्राधिकरण द्वारा फ्लड लाइट लगाई जाएगी। इससे दिन रात के मैच यहां हो सकेंगे। जेवर क्षेत्र के गोपालगढ़, भभोकरा व सिरसा माचीपुर गांव में भी जल्द स्टेडियम का निर्माण होगा। इन सभी स्टेडियम में बास्केटबाल, फुटबाल, कबड्डी, एथलेटिक ट्रैक, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबाल कोर्ट बनेंगे।

    यह भी पढे़ं- यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी Noida Airport की टर्मिनल बिल्डिंग, इन युवाओं को जल्द मिलेगी नौकरी

    इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर लहराया परचम

    जेवर क्षेत्र के खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने पैरालिंपिक में ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर परचम लहराया। उन्हें राष्ट्रपति द्वारा खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पहलवान जोंटी भाटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीतकर जेवर का नाम रोशन किया है।

    यह भी पढ़ें- Noida Airport पर इन युवाओं को योगी सरकार देगी नौकरी, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

    comedy show banner
    comedy show banner