10 रुपये के सिगरेट के चक्कर में शख्स को बाइक से धोना पड़ा हाथ, पुलिस तक पहुंचा मामला
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक युवक को सिगरेट के लिए गली में बाइक खड़ी करना महंगा पड़ा। सिगरेट लेकर लौटने पर उसकी बाइक गायब मिली। पीड़ित तेजपाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में गली में बाइक खड़ी सिगरेट खरीदना युवक को महंगा पड़ गया। पीड़ित का कहना है कि वह सिगरेट लेकर जब वह आया तो वहां से बाइक गायब मिली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
पीड़ित युवक तेजपाल सूरजपुर कस्बे में निवास करता है और वह मूलरूप से मथुरा गोर्वधन के गांव रामपुर का रहने वाला है। पीड़ित ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 10 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे बाइक से घर के पास एक गली में सिगरेट लेने गया था।
जहां पर उसने गली में ही बाइक खड़ी कर सिगरेट लेने लगा। जब वह सिगरेट लेकर वापस अपनी बाइक के पास आया तो पहले से घात लगाए बैठे चोरों ने बाइक को पार कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।