Noida News: बैठक में अफसरों के नहीं पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री बिफरे, बिना किसी मुद्दे पर चर्चा किए चले गए
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ग्रेटर नोएडा में अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें कई विभागों के उच्चाधिकारी नहीं पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री ने स्कूल का दौरा कर बच्चों से गणित के सवाल पूछे और पायलट नीतीश कुमार को सम्मानित किया। एक्टिव सिटीजन टीम ने सरकारी अस्पताल की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। शहर के दौरे पर सोमवार को आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जिले के अधिकारियों की बैठक के दौरान नाराजगी जताई। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित पदाधिकारियों के संवाद कार्यक्रम के बाद जिले के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
इस दौरान बैठक में नोएडा प्राधिकरण, यूपीसीडा, एनपीसीएल से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इसके अलावा पुलिस विभाग से एक एसीपी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से एसीईओ लक्ष्मी सिंह, यमुना प्राधिकरण से ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ही पहुंचे। इस पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक का मतलब होता है कि जिले के सभी विभागों के उच्चाधिकारियों से समस्याओं पर चर्चा करना होता है। जब यहां पर किसी भी विभाग से कोई उच्चाधिकारी नहीं आया है, तो बैठक करने का क्या मतलब है। इतना कहते हुए उपमुख्यमंत्री बिना किसी मुद्दे पर चर्चा किए बैठक से निकल गए।
स्कूल पहुंच बने शिक्षक, बच्चों से सुना 15 का पहाड़ा
उपमुख्यमंत्री ने गढ़ी शहदरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण मेें विद्यार्थियों को मंत्र दिया कि असमंजस न रहने पर 30 मिनट का होमवर्क पांच मिनट में पूरा कर सकते हैं। गणित के विद्यार्थियों से 15 का पहाड़ा सुनाने को कहा।
छात्र सुमित ने पहाड़ा सुनाना शुरू किया,वह विद्यार्थियों के बीच लकड़ी की बेंच पर बैठ गए। छात्रों का जवाब सुनकर बीएसए राहुल पंवार को जिले के सभी स्कूलों में नियमित खेल गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी भी मौजूद रहीं।
विद्यार्थियों से बीईओ का नाम पूछने पर वे मौन रहे। प्रधानाचार्य से पूछा कि बीईओ विद्यालय कब आए। प्रधानाचार्य बोले, वे सप्ताहभर में स्कूल का दौरा करने आते हैं।
छात्र नहीं बता पाए बीईओ का नाम
विद्यार्थियों से खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) का नाम पूछने पर वे मौन रहे। उपमुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्य से पूछा कि बीईओ विद्यालय कब आए, प्रधानाचार्य ने कहा कि वे सप्ताहभर में स्कूल का दौरा करने आते हैं।
पायलट नीतीश हुए सम्मानित
ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा निवासी नीतीश कुमार के पायलट बनने पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सम्मानित किया। नीतीश कामर्शियल फ्लाइट को 200 घंटे तक उड़ा चुके हैं। नीतीश ने बताया कि उनके दादा की इच्छा थी कि वह पायलट बनें। उपमुख्यमंत्री ने नीतीश की हौसला अफजाई की।
उधर पदाधिकारी संवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी, जिलापंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व विधायक विमला बाथम, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय भाटी, बिजेंद्र भाटी, सुषमा सिंह, धर्मेंद्र कोरी, सतेंद्र नागर, कर्मवीर आर्य, मनोज गर्ग, राहुल पंडित, राज नागर आदि मौजूद रहे।
सरकारी अस्पताल बनाए जाने की डिप्टी सीएम से हुई मांग
ग्रेनो में सरकारी अस्पताल बनाए जाने की मांग करते हुए एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निजी अस्पतालों की लिए भूखंड योजना निकाली है, जबकि जिले में लगभग 90 प्रतिशत निजी अस्पताल पहले ही हैं।
ऐसे में जिले के गरीब, मजदूर, निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ते मूल्यों पर चिकित्सा की जरूरत को पूरा करने के सरकारी अस्पतालों की आवश्यकता है। सरकारी अस्पताल बनने से लाखों आर्थिक वंचित लोगों को फायदा पहुंचेगा। ज्ञापन देने के दौरान आलोक सिंह, हरेंद्र भाटी , रमेश प्रेमचंदानी, राहुल नंबरदार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।