Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 225 खरीदारों की रजिस्ट्री अटकी, डीएम से गुहार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:40 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा ग्रीन्स सोसायटी के निवासियों ने रजिस्ट्री न होने पर प्रदर्शन किया। 2016 से 225 खरीदारों की रजिस्ट्री अटकी है। बिल्डर पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप है। एओए ने आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमें बिल्डर के खिलाफ आंदोलन का प्रस्ताव पारित हुआ। खरीदारों ने डीएम और प्राधिकरण से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि रजिस्ट्री जल्द हो सके।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कासा ग्रीन्स सोसायटी के निवासियों ने रजिस्ट्री न होने पर प्रदर्शन किया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित कासा ग्रीन्स सोसायटी के निवासियों ने रजिस्ट्री न होने के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप है कि 2016 में 225 खरीदारों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। ओसी और 143 फ्लैटों की रजिस्ट्री की अनुमति भी है, लेकिन बिल्डर जानबूझकर खरीदारों को परेशान करने की नीयत से रजिस्ट्री नहीं कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवासियों ने बताया कि रजिस्ट्री न होने के विरोध में जुलाई में धरना-प्रदर्शन भी किया गया था। 15 मई को डीएम कार्यालय में बैठक कर 15 दिन में रजिस्ट्री कराने का वादा किया गया था, लेकिन डीएम के नोटिस के बावजूद बिल्डर ने रजिस्ट्री शुरू नहीं की। नाराज खरीदारों की मांग पर एओए ने रविवार को आपातकालीन आम सभा (जीबीएम) बुलाई।

    बैठक में बिल्डर द्वारा डीजी का फिक्स चार्ज खारिज करने, बिजली बकाया समायोजित करने, सोसायटी एओए को सौंपने और 225 लोगों की रजिस्ट्री कराने की मांग की गई। बिल्डर के खिलाफ आंदोलन शुरू करने और कानूनी कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

    एओए सचिव महेश यादव के नेतृत्व में खरीदारों के एक समूह ने डीएम रूपा मेधम से मुलाकात की और बिल्डर द्वारा उन्हें परेशान न करने की मांग की। इसके साथ ही, फ्लैट खरीदारों के एक समूह ने सहायक महानिरीक्षक (पंजीयन) से भी मुलाकात की और मांग की कि वे कैंप लगाकर रजिस्ट्री करवाएँ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को एक संयुक्त मांग पत्र भी सौंपा गया।