नोएडा के चाइल्ड पीजीआई को मिलेंगे 80 नर्सिंग स्टाफ, दीपावली पर दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
नोएडा के चाइल्ड पीजीआई को दीपावली पर 80 नर्सिंग स्टाफ मिलेंगे। निदेशक प्रो. डा. अरुण कुमार सिंह अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाएंगे। नियुक्ति से पहले उम्मीदवारों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। दस्तावेजों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। दीपावली तक सभी नर्सिंग स्टाफ की तैनाती हो जाएगी। जुलाई में हुई ऑनलाइन परीक्षा में 8000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई को दीपावली पर 80 लोगों का नर्सिंग स्टाफ मिल जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक सभी कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र भी सौंप दिए जाएंगे। बुधवार को निदेशक प्रो. डा. अरूण कुमार सिंह प्रबंधन के तमाम अधिकारियों संग बैठक की आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र सौंपने से पहले कैंडिडेट को मेडिकल और एकेडमिक डाक्यूमेंट्स जमा करने के लिए कहा जाएगा। उनकी जांच के लिए कमेटी गठित होगी, जो अगले दो सप्ताह में 80 कैंडिडेट के दस्तावेजों की जांच करेगी। यदि किसी कैंडिडेट के कागजातों में कोई फर्जीवाडा या दिक्कत मिलती है तो उस पर आगे निर्णय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली तक संस्थान के विभिन्न वार्ड और इमरजेंसी में 80 नर्सिंग स्टाफ की तैनाती कर दी जाएगी। फिलहाल सभी को दस्तावेज जमा करने के लिए ई-मेल भेज दिया गया है। कैंडिडेट को एक सप्ताह का समय दिया गया है।
बता दें कि नर्सिंग स्टाफ की सीधी भर्ती के लिए जुलाई में आनलाइन परीक्षा हुई थी। आठ हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जांच आवेदकों के फार्म में गडबड़ियां मिली थीं। उन्हें ठीक कराकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, बाद में पांच हजार करीब अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग कर परीक्षा दी थी। परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट में तैनाती की प्रक्रिया चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।