एक्सप्रेसवे पर 100 की रफ्तार में फिसली स्टियरिंग, छात्र की कार से टक्कर के बाद बाइकर की मौत, धधकी गाड़ी
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी जिसमें एक की मौत हो गई। कार सवार छात्र ने नियंत्रण खो दिया जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार सुबह 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से तेज रफ्तार किया केरन्स माडल कार सवार छात्र ने एक अन्य कार व बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी दो को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि छात्र उसको नियंत्रित नहीं कर पाया। कार बैरियर और पेड़ों को तोड़कर सड़क किनारे छोटे नाले के ऊपर जाकर अटक गई। उसमें शार्ट सर्किट से आग लगकर पूरी तरह जल गई। छात्र और उसके दोस्त ने तेजी से बाहर निकलकर जान बचाई। हादसे में एक फैक्ट्री की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। कार चालक छात्र को हिरासत में लिया है।
कार से जा रहा था परिचौक
गोंडा के सीकरी गांव का विजय बहादुर उर्फ पिंटू सिंह और दनकौर का महेंद्र सिंह कासना की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। दोनों बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाइक से एक्सप्रेसवे पर नोएडा से परिचौक की ओर जा रहे थे। सेक्टर 145 पर विजय बहादुर को शौच लगा तो उसने बाइक सड़क किनारे रोक दी। इसी बीच नोएडा सेक्टर 15 का रहने वाला जिम्स में पढ़ने वाला छात्र अपने दोस्त के साथ किया केरन्स माडल की कार लेकर परिचौक की ओर जा रहा था।
लोगों की मौके पर भीड़ लग गई
प्रत्यक्षदर्शियों की मुताबिक एकाएक तेज छात्र ने कार से पहले काली कार को टक्कर मारी। फिर बाइक सवार दोनों फैक्ट्रीकर्मियों को टक्कर मारते हुए कार सड़क किनारे पेड़ों को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। उसके बाद छात्र की कार में आग लगने लगी। गनीमत रही कि कार सवार छात्र और उसका दोस्त सकुशल बाहर निकल आए। वाहनों के टकराने की तेज आवाज सुनकर लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।
शिकायत पर कार्रवाई की जा रही
पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना देकर विजय बहादुर और गौरव को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौरव का उपचारधीन है। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिक उपचार कराने के बाद आरोपित कार चालक छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक के स्वजन से शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।
एक्सप्रेसवे पर यातायात रहा बाधित
हादसा होने के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अग्निशमन टीम ने कार में लगी आग को एक गाड़ी की मदद से बुझाया। इसके चलते एक्सप्रेसवे पर जाम जैसे हालत भी बन गए। करीब डेढ़ घंटे तक नोएडा से परिचौक जाने वाली तरफ यातायात तेजी से गुजरना प्रभावित हुआ। वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।