नोएडा में चलेंगी 500 ई-सिटी बसें, प्रोजेक्ट का सर्वे शुरू; एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी
नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में 500 ई-सिटी बसों का संचालन होगा। सेक्टर 90 और 82 के टर्मिनल में चार्जिंग और सर्विसिंग की सुविधा होगी। सलाहकार कंपनी डिम्स ने सर्वे शुरू कर दिया है जिसकी रिपोर्ट 10 दिन में प्राधिकरण को सौंपी जाएगी। 675 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 300 बसें नोएडा में और 100-100 बसें ग्रेनो और यीडा में चलेंगी। बसों का संचालन जीसीसी मॉडल पर होगा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में 500 सिटी के रूप में ई बसों का संचालन किया जाना है। यह बस सेक्टर-90 और 82 के टर्मिनल में खड़ी होंगी।
यहीं चार्जिंग और सर्विसिंग भी होगी। इन बसों के लिए दोनों टर्मिनल में इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, जिसमें चार्जिंग स्टेशन, सर्विस स्टेशन, शेड के अलावा वाशिंग आदि का काम होना है।
प्राधिकरण ने सात सलाहकार कंपनियां डिम्स, यूएमटीसी, क्रिजिम, सीआइआरटी, राइट्स, सीआरआरआइ, आइआइटी दिल्ली को पत्र लिखा था, जिसमें से डिम्स कंपनी ने शुक्रवार से सर्वे शुरू कर दिया है। कंपनी के प्रतिनिधि ने सेक्टर-82 और 90 टर्मिनल का जायजा लिया।
इसके बाद सर्वे रिपोर्ट 10 दिन में प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल को देंगे। प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल महाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि जिन कंपनियों को पत्र लिखा है, उसमें से डिम्स ने सर्वे शुरू किया है।
सर्वे पूरा होने के बाद एक प्रस्तुतिकरण होगा, जिसमें किसी एक कंपनी का चयन किया जाएगा। उसकी गाइडेंस भी ही इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। यह बस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा जनपद के 25 रूटों पर चलेंगी।
इसमें से 300 बस नोएडा, 100-100 ई बस ग्रेनो और यीडा में चलेंगी। बसों का संचालन जीसीसी माडल पर होगा। इसके लिए दो कंपनियों का चयन किया गया है।
पहली ट्रैवल टाइम मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ये 9 मीटर लंबी बस 54.90 रुपये प्रति किमी की दर से चलाएगी। दूसरी डेलबस मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड 12 मीटर लंबी बस 67.99 रुपये प्रति किमी की दर से बस चलाएगी। ये प्रोजेक्ट 675 करोड़ का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।