ग्रेटर नोएडा में AC में शॉर्ट-सर्किट से फ्लैट में लगी भीषण आग, घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मेफेयर सोसायटी में एक फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के समय सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई लेकिन किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। आग से फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेफेयर सोसायटी में शुक्रवार को 15वीं मंजिल के एक फ्लैट में एसी से आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे फ्लैट में फैल गई।
फायर की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। आग लगने की घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
सोसायटी के फ्लैट में जब आग लगी तो पूरी परिसर से अफरा तफरी का माहौल हो गया। वहां मौजूद लोग फ्लैट छोड़कर नीचे पहुंच गए। आग की सूचना मिलते ही फायर की टीम मौके पर पहुंच गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।
सोसायटी के लोगों ने बताया कि डी टावर की 15वीं मंजिल पर एक फ्लैट में अचानक एसी की वजह से आग लग गई। तेज धुआं निकलने लगा और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। कई सामान जल के राख हो गया। चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी।
अभी तक की जांच में पता चला है कि एसी से शॉर्ट-सर्किट होने की वजह से आग लगी है, जो कि कुछ ही देर में पूरे फ्लैट में फैल गई। स्थिति नियंत्रण में है। तीन गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।