Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में एक्वा लाइन पर पहला मेट्रो कोच रेस्तरां आज से शुरू, एक साथ बैठकर खाना-पीना कर सकेंगे 50 लोग

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 09:23 AM (IST)

    अगर आप अलग अलग जगहों पर जाकर खाने-पाने का शौक रखते हैं तो जानकारी आपके काम की है। दरअसल नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन उत्तर प्रदेश का पहला मेट्रो कोच ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन के नीचे एक्वा लाइन मेट्रो कोच में बना रेस्तरां। सौ. एनएमआरसी

    जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन के सेक्टर-137 स्टेशन पर प्रदेश का पहला मेट्रो कोच रेस्तरां मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। इसका अधिकारिक उद्घाटन नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी एवं नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घंटे के हिसाब से किराया तय

    मेट्रो नुमा कोच के अंदर रेस्तरां में 50 लोगों के लिए एक साथ बैठकर खाने-पीने की सुविधा है। इसमें लोग जन्मदिन, बिजनेस बैठक आदि पार्टी भी आयोजित कर सकेंगे। एक्वा लाइन पर चलती मेट्रो में भी जन्मदिन और अन्य तरह की पार्टी करने की सुविधा है। इसके लिए घंटे के हिसाब से किराया तय है।

    कंपनी को प्रति माह के आधार पर देना होगा किराया

    नोएडा-ग्रेनो मेट्रो एक्वा लाइन की राइडरशिप इन दिनों 55 हजार से अधिक चल रही है। वर्ष 2019 में शुरुआत के समय यह राइडरशिप आठ से दस हजार थी। रेस्तरां चलाने का जिम्मा सिटी सुपर मार्ट कंपनी को दिया गया है। कंपनी को प्रति माह के आधार पर किराया देना होगा।

    कंपनी को 100 वर्ग मीटर में मेट्रो कोच और करीब 200 वर्ग मीटर में बाहर का एरिया दिया गया है। कंपनी को यहां लैंडस्केप विकसित करना होगा। ऐसे में कंपनी कोच के बाहर भी लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था करेगी। मेट्रो कोच में बैठने की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    कोच में दोनों तरफ लगाई गई हैं सीटें

    कोच में दोनों तरफ सीटें हैं। इनके बीच में खाने के लिए टेबल लगाई गई। कंपनी को बार का भी लाइसेंस दिया गया है। कोच में उद्घोषणा भी सुनाई देगी। हालांकि, यह खाने-पीने को लेकर होगी।

    वेटर मेट्रो कर्मियों की ड्रेस में होंगे। अधिकाारियों ने बताया कि कंपनी को नौ साल के लिए लाइसेंस दिया गया है। हर साल दो साल में इसका नवीनीकरण कराना होगा। रेस्तरां शुरू होने से एनएमआरसी के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी।