Greater Noida: मैनेजर हत्याकांड में हुआ बड़ा एक्शन, पुलिस ने आठ आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन क्षेत्र में डाटा मैनेजर मनजीत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने शूटर प्रिंस सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि ससुराल वालों ने सुपारी देकर हत्या करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में डी पार्क चौकी के पास ग्रामीण बैंक आर्यवर्त के डाटा मैनेजर मनजीत सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आठ हत्यारोपितों के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए ममाला दर्ज किया है।
डाटा मैनेजर के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। 21 फरवरी 2025 को डाटा मैनेजर मनजी सिंह की डीपार्क चौकी के समीप मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस ने शूटर प्रिंस उर्फ बंटी, प्रवीण उर्फ तिलके, विनय भाटी, मृतक के साले सचिन राठौर और ससुर भोपाल सिंह राठौर को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में पुलिस में कार्रवाई करते हुए मृतक के ससुर भोपाल सिंह राठौर, साले सचिन सिंह राठौर, विनय भाटी, प्रवीण उर्फ तिल्के, प्रिंस उर्फ बंटी, राहुल, पत्नी मेघा राठौर व ऋतिक के खिलाफ गैंग्स्टर की कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दबोचा 50 हजार का इनामी बदमाश, इन बड़ी कंपनियों के साथ कर रहा था बड़ा खेल
ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने सुपारी देकर हत्या की घटना को अंजाम दिलवाया था। ऐसे में आरोपितों के खिलाफ गैंग्स्टर एक्ट में कार्रवाई करना आवश्यक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।