ग्रेटर नोएडा में निवेश करेंगी बड़ी IT कंपनियां, हजारों लोगों को मिलेगी नौकरी; आईटी भूखंड की योजना हो रही तैयार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आईटी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए भूखंड योजना ला रहा है जिससे निवेश और रोजगार की उम्मीद है। टेकजोन और नॉलेज पार्क-पांच में भूखंड चिह्नित किए गए हैं। वहीं दिल्ली के एक बिल्डर ने अपने साथियों पर फर्जी दस्तावेजों से आवासीय भूखंड हड़पने का आरोप लगाया है जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बड़ी आईटी कंपनियों के निवेश के लिए प्राधिकरण ने योजना तैयार कर रहा है। सेक्टर टेकजोन और नॉलेज पार्क-पांच में आईटी भूखंडों के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। इस महीने योजना शुरू कर दी जाएगी।
योजना में एक, चार, 10 और 20 एकड़ के कुल पांच भूखंड होंगे। 10-10 एकड़ के दो, 20 एकड़ का एक भूखंड सेक्टर टेकजोन और एक एकड़ व चार एकड़ के एक-एक भूखंड सेक्टर नॉलेज पार्क-पांच में होंगे।
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि कई बड़ी कंपनियां निवेश करने के लिए आगे आई हैं। निवेश की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बड़े भूखंडों की योजना शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। इससे बड़ा निवेश आने के साथ रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
आवसीय भूखंड हड़पने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
दिल्ली निवासी एक बिल्डर ने अपने ही साथियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर आवासीय भूखंड हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित को स्थानीय पुलिस से मदद नहीं मिली, तो कोर्ट के आदेश पर रविवार को आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली निवासी अनिल कुमार वासवानी ने शिकायत में कहा है कि वह कंपनी पेरामाइड टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर है। उनका कंपनी में 49 प्रतिशत का हिस्सा है। अतिरिक्त 51 प्रतिशत का हिस्सा उसके साथी किरन चावला और किशन चावला के नाम है। उन्होंने वर्ष 2010 में कंपनी के नाम से यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 25 स्थित जीपीएसके स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड से करीब पांच एकड़ आवासीय भूखंड आवंटित कराया था।
भूखंड की एवज में करीब 41 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई थी। आरोप है कि कंपनी के दोनों साथियों ने उन्हें बगैर बताए संदीप बत्रा निवासी नोएडा के साथ मिलकर भूखंड के फर्जी दस्तावेज दस्तावेज तैयार कर लिए और भूखंड को बेचने की एवज में करोड़ो रुपये ऐंठ लिए। वर्ष 2024 में पीड़ित को सूचना मिली कि भूखंड पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
पीड़ित ने मौके पर देखा और कब्जा कर रहे लोगों का विरोध किया, लेकिन आरोपितों ने पीड़ित को गाली गलौज कर भगा दिया। पीड़ित ने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को सभी आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।