Greater Noida Plot Scheme 2025: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने निकाली प्लॉट योजना, बीपीओ के लिए 22 प्लॉट का होगा आवंटन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीपीओ के लिए 22 प्लॉटों की योजना निकाली है जिसके लिए पंजीकरण 25 अगस्त से शुरू होगा। ये प्लॉट नॉलेज पार्क 5 और टेकजोन 7 में स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक बार फिर आईटी सेक्टर के लिए प्लॉट योजना की तैयारी कर रहा है। बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग बीपीओ के लिए 22 प्लॉटों की योजना प्राधिकरण ने निकाल दी है।
इस योजना में सोमवार से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्लॉटों का आवंटन ई-नीलामी से होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पूर्व में आईटी सेक्टर के लिए प्लॉटों का आवंटन किया था, लेकिन ग्रेटर नोएडा को आईटी कंपनियों का हब बनाने का मकसद पूरा नहीं हुआ।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारण आईटी कंपनियों के यहां रुख करने की संभावनाओं को देखते हुए प्राधिकरण आईटी सेक्टर के लिए प्लॉट योजना लाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले प्राधिकरण ने बीपीओ के लिए प्लॉट योजना लांच कर दी है।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह ने बताया कि योजना में 500, 684, 783, 1000, 1042, 1126, 1206 व 1389 वर्गमीटर के कुल 22 प्लॉट है। यह प्लॉट सेक्टर नालेज पार्क 5, टेकजोन 7 में हैं। प्लॉटों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
23 सितंबर तक पंजीकरण किया जा सकेगा। योजना में शामिल सभी प्लॉटों का मिलाकर आरक्षित मूल्य लगभग 55 करोड़ रुपये है। एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि शहर में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए 22 प्लॉट की योजना निकाली गई है। बीपीओ के लिए इन प्लॉटों का ई-नीलामी से आवंटन किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।