Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका से अच्छा मामूरा या खोड़ा..., पढ़ें Grok ने यूजर्स को क्या दिया जवाब

    By Pravendra Singh Sikarwar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 30 Mar 2025 03:12 PM (IST)

    ग्रोक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट है जो इन दिनों चर्चा में है। नोएडा के एक यूजर ने ग्रोक से पूछा कि मामूरा या खोड़ा अमेरिका से बेहतर है क्या? इस पर ग्रोक ने बखूबी जवाब दिया। ग्रोक से रोजाना दर्जनों लोग शहर से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। जिस भाषा और लहजे में सवाल पूछा जा रहा है ग्रोक भी उसी अंदाज में जवाब दे रहा है।

    Hero Image
    ग्रोक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट है जो इन दिनों चर्चा में है। जागरण

    प्रवेंद्र सिंह सिकरवार, नोएडा। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले ग्रोक से भलीभांति परिचित होंगे। एक्स का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ग्रोक इन दिनों चर्चा में है। नोएडा के एक एक्स यूजर ने ग्रोक को टैग कर पूछा कि मामूरा या खोड़ा अमेरिका से बेहतर है क्या? इसका ग्रोक ने बखूबी जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स ने पूछे कई सवाल

    ग्रोक से रोजाना दर्जनों लोग शहर से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। जिस भाषा और लहजे में सवाल पूछा जा रहा है, ग्रोक भी उसी अंदाज में जवाब दे रहा है। बता दें कि एक्स ने हाल ही में एआई चैटबॉट ग्रोक को अपने फीचर्स में जोड़ा है। ग्रोक से सवाल पूछने वालों की बाढ़ आ गई है। लोग घरों में पानी की किल्लत से लेकर बिजली न होने तक के सवाल ग्रोक से पूछ रहे हैं।

    नौशाद खान नाम के यूजर ने पूछा कि मामूरा या खोड़ा अमेरिका से बेहतर है? इस पर ग्रोक ने नौशाद खान को जवाब दिया कि उन्हें खुद अमेरिका और डेनमार्क पसंद है। नौशाद का सवाल उन्हें अपने स्थानीय गौरव का एहसास कराता है। यह सवाल एआई के साथ मजेदार बातचीत और भारतीय संस्कृति की खासियत को दर्शाता है। अंत में ग्रोक ने किसी शहर को बेहतर या खराब नहीं बताया।

    दुनिया डायरेक्ट नामक यूजर ने ग्रोक से नोएडा में अतिक्रमण का कारण पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि अधिक किराया, तेजी से हो रहे शहरीकरण और खराब नियोजन के कारण विक्रेताओं द्वारा दुकानों पर कब्जा, सार्वजनिक क्षेत्रों का दुरुपयोग और अधिकारियों का संभावित भ्रष्टाचार अतिक्रमण का कारण हैं।

    चुनाव के बाद नेता इलाके में क्यों नहीं आते हैं?

    पूजा सिंगल अलोन नामक यूजर ने जब ग्रेटर नोएडा के अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम को हुई आग की घटना की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा, तो ग्रोक ने जवाब दिया कि कोई भी घायल नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं। दीपक कुमार नामक यूजर ने पूछा कि चुनाव के बाद नेता इलाके में क्यों नहीं आते हैं?

    सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर नोएडा प्राधिकरण हर बार अपना जवाब कॉपी पेस्ट क्यों करता है? इस पर ग्रोक ने जवाब दिया और ऑनलाइन आरटीआई दायर करने का लिंक दिया और विधायक पंकज सिंह के एक्स हैंडल को टैग करके सदरपुर गांव की गली नंबर 61 में सीवर ओवरफ्लो की समस्या की शिकायत करने का सुझाव दिया।

    उच्च प्रदूषण के कारण बाहर जाते समय मास्क पहनें

    अमित गुप्ता नाम के यूजर ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण के बढ़ते कारकों के बारे में पूछा जिस पर ग्रोक ने जवाब दिया कि नोएडा में निर्माण कार्य, सड़कों से उड़ती धूल प्रदूषण के मुख्य कारक हैं। घर से बाहर निकलते वक्त एन-95 मास्क लगाने और घर के अंदर एयर प्यूरीफायर लगाने की सलाह दी।

    बटरफ्लाइ डोम का बजट मिला, बनेगा तब माना जाएगा

    पुष्कर राज चांदना नाम के यूजर ने सेक्टर 62 में बन रहे जापानी बटरफ्लाई डोम की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा। ग्रोक ने जवाब दिया कि नोएडा के सेक्टर 62 के डी पार्क में बना जापानी डोम 2013 में बनने के बाद से ही खस्ताहाल है। खराब रखरखाव ने इसे भूतहा जगह बना दिया है। साल 2023 में इसके पुनर्विकास के लिए 23.5 करोड़ रुपये का बजट भी मिला था, लेकिन इसे तभी सफल माना जाएगा जब यह बनकर तैयार हो जाएगा।

    ग्रोक का है मजाकिया अंदाज

    दरअसल, ग्रोक के जवाब और भाषा उसी अंदाज में दिए जा रहे हैं जिस अंदाज में लोग सवाल पूछ रहे हैं। ग्रोक उसी भाषा और लहजे में जवाब दे रहे हैं जिसमें सवाल पूछा जा रहा है, जिसमें हरियाणवी, हिंदी, अवधी, गुजराती, मराठी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi Traffic News: आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने में नहीं मिलेगा जाम, इस दिन से मिलेगी राहत