Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरतालिका तीज पर उपवास, पूजा और भक्ति में डूबी महिलाएं; सुहागिनों में दिखा श्रद्धा व उल्लास

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:41 PM (IST)

    नोएडा में हरतालिका तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार किया और मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। सुहागिनों ने निर्जल व्रत रखकर शिव-पार्वती की आराधना की और अखंड सौभाग्य की कामना की। महिलाओं ने तीज के गीत गाए और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनी। सामूहिक रूप से पूजा और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जिससे पूरे शहर में त्योहार का माहौल बना रहा।

    Hero Image
    निर्जल व्रत रख अखंड सुहाग और समृद्धि की प्रर्थाना।

    जागरण संवाददाता नोएडा।(Hartalika Teej):  मंगलवार को हरितालिका तीज पर्व पूरे शहर भर में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक परिधानों, सोलह श्रृंगार और मेहंदी से सजी-धजी नजर आईं। मंदिरों और घरों में विशेष सजावट की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगह-जगह शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर सामूहिक पूजा और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। सुहागिन महिलाओं ने दिनभर निर्जल व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की तथा अखंड सुहाग और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की।

    महिलाओं ने गाए तीज के गीत

    महिलाओं ने तीज के गीत गाए और मंगलाचरण करते हुए शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनी। तीज व्रत पर महिलाओं ने परंपरागत रूप से चारों पहर की पूजा बड़े ही भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ संपन्न की।

    चारों पहर की पूजा संपन्न करने के बाद महिलाओं ने प्रसाद वितरण किया और विधि-विधान से अपना व्रत खोला। कई स्थानों पर सुहागिनों ने एक-दूसरे को तीज की बधाई देते हुए परंपरा अनुसार सौभाग्यवती स्त्रियों का आशीर्वाद लिया।

    व्रत-पूजन, मंदिरों में हुआ विशेष आयोजन

    पूरा दिन शहर में तीज की रौनक और भक्ति का वातावरण बना रहा। सेक्टर, सोसायटियों और गांव में हरितालिका तीज पर्व सामूहिक रूप से मनाकर पूजा-अर्चना की गई। व्रत-पूजन, मंदिरों में विशेष आयोजन और बाजारों में भीड़भाड़ से वातावरण त्योहारमय नजर आया।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में 105 करोड़ की जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, कई कॉलोनियां ध्वस्त