Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heatwave Alert: प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से बचें, 2 डिग्री और बढ़ेगा दिन-रात का तापमान; कब मिलेगी राहत?

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 11:00 AM (IST)

    एनसीआर में गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से शनिवार तक हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। हीट वेव चलने पर मुसीबत और बढ़ सकती है। बढ़ते गर्मी के सितम को लेकर लोग अपने सिर में कपड़े से ढककर चलें। अधिक देर तक धूप में न रहें। पीने का पानी साथ में लेकर चलें।

    Hero Image
    तेज धूप से बचने के लिए सिर ढकता युवक। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा। चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है। दिन और रात में पारा और बढ़ेगा। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार इसमें दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को धूप से बचने के लिए लोग मुंह और सिर को कपड़े से ढकते हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें जनमानस को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। आगामी दिनों में गर्मी और आफत बन सकती है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

    बृहस्पतिवार तक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज होने से अधिकतम 42 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है।

    येलो जोन में बना है शहर का प्रदूषण

    मंगलवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर येलो जोन में दर्ज हुआ है। नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 144 और ग्रेटर नोएडा का 169 अंक दर्ज हुआ है। सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को नोएडा के प्रदूषण में दो अंक की कमी व ग्रेटर नोएडा में 20 अंक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

    गुरुग्राम : लू के थपेड़ों और प्रचंड गर्मी ने किया बेहाल

    गुरुग्राम में पड़ रही प्रचंड गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में सूरज की तेज किरणों और लू के थपेड़ों ने तपिश को और ज्यादा बढ़ा दिया।

    दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप से बचने की सलाह

    मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। तेज धूप के कारण दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूल, कॉलेज और दफ्तर जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में लू लगने का खतरा अधिक होता है, ऐसे में सतर्कता जरूरी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्मी के असर से बचने के लिए सावधानी बरतें और जरूरी न हो तो दिन के समय बाहर निकलने से बचें।

    अगले चार दिन का तापमान पूर्वानुमान

    अप्रैल न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
    23 21.0 38.0
    24 20.0 38.0
    25 20.0 39.0
    26 21.0 39.0