नोएडा में 18 करोड़ से मॉर्डन बस स्टैंड होगा बोटेनिकल गार्डन, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
नोएडा के बोटेनिकल गार्डन में 2.5 एकड़ जमीन पर आधुनिक बस स्टैंड बनेगा। नोएडा ट्रैफिक सेल ने डिजाइन तैयार किया है। इसमें 26 बसों की पार्किंग चार्जिंग स्टेशन पैदल चलने के लिए जगह और सोलर पैनल जैसी सुविधाएं होंगी। 18 करोड़ की लागत से बनने वाले इस बस स्टैंड से ग्रेटर नोएडा और एयरपोर्ट के लिए बसें मिलेंगी। यात्रियों के लिए शौचालय टिकट काउंटर और ऑटो स्टैंड भी होगा।

जागरण संवाददाता, नोएडा। बोटेनिकल गार्डन में 2.5 एकड़ जमीन पर मॉर्डन बस स्टैंड बनाया जाएगा। इसका डिजाइन प्राधिकरण नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) ने तैयार किया है। इसका मंगलवार को एक प्रस्तुतीकरण कंसलटेंट कंपनी ने प्राधिकरण सीईओ डॉ. लोकेश एम के समक्ष किया। जल्द ही डिजाइन को अप्रूवल मिलेगा। इसके बाद निर्माण शुरू होगा।
नोएडा प्राधिकरण महाप्रबंधक एनटीसी एसपी सिंह ने बताया कि नोएडा का यह सबसे मॉर्डन बस स्टैंड होगा। इसमें 26 बसों की पार्किंग के लिए 4900 वर्गमीटर की जगह होगी। इसमें बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन होंगे।
पैदल चलने के लिए 7000 वर्गमीटर में पेडिस्ट्रेन होगा। करीब 300 मीटर लंबी रोड इंफ्रा होगी। बस स्टैंड बिजली के अलावा सोलर पैनल पर संचालित होगा। ताकि बिजली की खपत को कम किया जा सके। इसके अलाव डेकोरेटिव लाइट्स, साइनेज, स्क्रीन डिस्प्ले और बस चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।
इन सभी को मिलाकर एक डिजाइन तैयार किया गया, जिन 500 ई बसों का संचालन नोएडा में सिटी बस के तौर पर किया जा रहा है उसी बसों का संचालन यहां से किया जाएगा। यहां से ग्रेटर नोएडा, नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अलावा अन्य स्थानों के लिए बसों का संचालन होगा।
इसके अलावा इस स्टैंड में दो शौचालय, टिकट काउंटर, ऑटो मैटिकमेटिक टिकटिंग सेवा, फूड क्योस्क के अलावा ऑटो स्टैंड को भी शामिल किया गया है। इसमें 14 ऑटो खड़े हो सकते है। लोगों के बैठने के लिए बैंचेस, डेकोरेटिव कालम, ट्री ग्रिल, प्लांट बोलार्ड भी लगाए जाएंगे।
प्रस्तुतीकरण के बाद जल्द ही इसके डिजाइन को अप्रूवल मिल जाएगा। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया करके निर्माण कंपनी का चयन किया जाएगा। इस परियोजना पर 18 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।
इसके लिए छोटे-छोटे टेंडर में बांटकर काम कराया जाएगा। ताकि निर्माण की गुणवत्ता समय से इसे पूरा किया जा सके। सिटी बस सर्विस के स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) के गठन के साथ ही नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना को 500 ई बस मिल जाएंगी। इसका संचालन शुरू होते ही यहां बस स्टैंड की आवश्यकता बढ़ेगी, क्योंकि मुसाफिरों के लिहाज से यह बड़ा जंक्शन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।