Move to Jagran APP

अफगानिस्तान के खिलाफ नोएडा स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, Tim Southee संभालेंगे कमान

AFG Team Nz vs Afg Test Match ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स नौ से 13 सितंबर के बीच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का एकमात्र टेस्ट मैच होना है। इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिक्रेट बोर्ड ने टीम का एलान भी कर दिया है। टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज टिम साउथी को दी गई है। कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते अफगानिस्तान टीम की भी घोषणा हो सकती है।

By Ankur Tripathi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 13 Aug 2024 12:13 PM (IST)
Hero Image
ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे टिम साउथी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता,ग्रेटर नोएडा। (NZ Vs Afg Test Match Hindi) शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच नौ से 13 सितंबर तक होने वाले टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिक्रेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट के साथ-साथ श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैचों के लिए भी टीम चुनी गई है।

भारतीय पिच को ध्यान में रखकर न्यूजीलैंड टीम (New Zealand team announced) ने पांच स्पिनर को शामिल किया है। इसमें मिशल सेंटनर और व एजाज पटेल मुख्य रूप से शामिल हैं। उनका साथ माइकल ब्रेसवेल देंगे। जो गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते हैं।

भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र को भी टीम में चुना गया है। हरी पिच को तैयार किया गया है। जिसमें गेंदबाजों को काफी फायदा मिलेगा। अफगानिस्तान के पास राशिद खान (Rashid Khan) के साथ मुजीब उर रहमान जैसे गेंदबाज हैं। मोहम्मद नबी भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। अफगानिस्तान बोर्ड भी आगे इसी हफ्ते टीम का ऐलान करने वाला है।

ग्रेटर नोएडा के लिए चुने गए खिलाड़ी

न्यूजीलैंड टीम में टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'' रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग शामिल होंगे।

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का समय

-सुबह 9:30 बजे: दिन का खेल शुरू होगा

-सुबह 9:30 से 11:30 बजे: पहला सत्र

-सुबह 11:30 से 12:10 बजे: लंच का समय

-दोपहर 12:10 से 2:10 बजे: दूसरा सत्र

-दोपहर 2:10 से 2:30 बजे: चायकाल

-दोपहर 2:30 से 4:30 बजे: तीसरा सत्र

यह भी पढ़ें: नोएडा में देखने को मिलेगा IPL का रोमांच, 25000 दर्शक एक साथ ले सकेंगे मैच का आनंद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।